कोरबा : कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है.बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.महिला शाम के समय घर से शौच के लिए निकली थी.इसी दौरान आदतन बदमाश ने महिला के साथ घिनौनी वारदात की. पीड़िता ने जब विरोध किया तो बदमाश ने महिला पर ब्लेड और चाकू से हमला किया.इसके बाद उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी.अगले दिन सुबह पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई बर्बरता की कहानी पुलिस को बताई.
ये है पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. महिला मंगलवार शाम करीब 6 बजे शौच के लिए नदी की ओर गई थी. आरोपी पहले से ही झाड़ियों में छिपकर घात लगाए बैठा था. पीड़िता शौच के बाद जब पानी लेने नदी की ओर गई तो आरोपी महिला के पास पहुंचा और पीछे से उसे जकड़ लिया.इस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकू और ब्लेड से घायल किया. इसके बाद महिला डर गई.महिला के डरने के बाद आरोपी ने उसका गला दबाया और फिर दुष्कर्म किया.
आधी रात को घर पहुंची महिला : इस दौरान आरोपी ने महिला को बंधक बनाए रखा. फिर महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.इसके बाद किसी तरह से रात 12 बजे महिला घर पहुंची और परिजनों को वारदात की जानकारी दी.लेकिन आधी रात हो जाने के कारण महिला थाने नहीं पहुंची.बुधवार सुबह महिला ने स्थानीय पार्षद और परिजनों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना मंगलवार शाम की है.आरोपी आदतन बदमाश है. जिसके विरुद्ध अनाचार की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है- भूषण एक्का,सीएसपी
आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी : आपको बता दें कि घटना के बारे में किसी को नहीं बताने और पुलिस के पास शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. पीड़िता रात लगभग 12 बजे किसी तरह घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजन को दी, रात हो जाने के कारण वह रिपोर्ट लिखाने थाना नहीं पहुंची. सुबह वार्ड के पार्षद व परिजन के साथ थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट उसने दर्ज कराई है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
युवती से दुष्कर्म के बाद वीडियो किया वायरल, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
हॉस्टल में प्रसव मामले में अधीक्षिका सस्पेंड, उठे कई गंभीर सवाल