रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन की बुकिंग लोग अब घर बैठे कर सकेंगे. पर्यटक फाटो पर्यटन जोन की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. फाटो जोन की ऑनलाइन बुकिंग होने से न केवल वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.
नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो पर्यटन जोन, कॉर्बेट की तर्ज पर ही लोकप्रिय जोनों में शुमार है. फाटो पर्यटन जोन जंगल, जैव विविधता और वन्यजीवों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां पर बाघ, गुलदार, हाथी, भालू और हिरन वन्यजीवों के दीदार के लिए पर्यटक देश-विदेश से पहुंचते हैं.
इस जोन में 50 जिप्सियां सुबह की पाली में हैं और 50 जिप्सियां शाम की पाली में हैं. 10 जिप्सियां पूरे दिन की सफारी पर पर्यटकों को जंगल सफारी कराती है. जबकि 15 जिप्सियां इस जोन में नाइट स्टे पर पर्यटकों को लेकर जाती है. 2 ट्री हाउस के साथ ही अन्य कक्षों में पर्यटक रात्रि विश्राम का लुत्फ उठाते हैं.
इस वेबसाइट पर जाकर कराएं बुकिंग: तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि फाटो पर्यटन जोन के लिए क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब पर्यटक अपनी बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे. फाटो पर्यटन जोन के लिए www.phantoecozone.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
वरिष्ठ नेचर गाइड व प्रकृति प्रेमी राजेश भट्ट का कहना है कि यह एक सराहनीय पहल है. फाटो पर्यटन जोन का लुत्फ उठाने के लिए पहले मैनुअल तरीके से 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत बुकिंग होती थी. ऑनलाइन से अब पर्यटकों को घर बैठे सुविधा मिल जाएगी. वहीं, वरिष्ठ नेचर गाइड इमरान खान कहते हैं कि यह तराई पश्चिम की एक सराहनीय पहल है, क्योंकि हम सब आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: खुल गया कॉर्बेट पार्क का फाटो जोन, डे जंगल सफारी और नाइट स्टे कर सकेंगे पर्यटक