कानपुर: पेट्रोल पंप कर्मियों ने धोखाधड़ी करते हुए पेटीएम का एडमिन बदलकर 22 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली. पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किय है. उनके खाते में पड़े पैसे फ्रीज करा दिए गए हैं.
कानपुर में बर्रा निवासी राम नरेश अवस्थी ने 27 जनवरी को साइबर सेल में बताया कि शहर के मंधना स्थित उनके पेट्रोल पंप पर पेटीएम के खाते से 22.70 लाख रुपये का फ्राड हो गया है. आनन-फानन में साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि पंप पर दो कर्मियों हरिओम और अन्नू पाल ने पंप के खाते से 22.70 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. हरिओम के खाते में करीब 12 लाख और अन्नू के खाते में 10 लाख रुपये मिले. दोनों आरोपियों को फ़ौरन ही अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया. उनके खातों को फ्रीज कर दिया गया है.
एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि पेटीएम का जो खाता पंप पर चालू था, उसमें एडमिन विकल्प को आरोपियों ने बदल दिया. इसके बाद रामनरेश के खातों की जानकारी को हटाकर वहां पर अपने खाता संख्या को दर्ज कर दिया. ऐसे में जो लोग पंप पर पेमेंट करते थे, वे रुपये आरोपियों के खातों में पहुंच रहे थे. पिछले 8 महीने से आरोपी इसी तरह से फ्रॉड कर रहे थे. हालांकि जांच में वे फंस गए और उनका अपराध सामने आ गया.