ETV Bharat / state

पटना-गया रेल खंड पर चलती ट्रेन में लू लगने से शख्स की मौत, तारेगना रेलवे स्टेशन पर शव को उतारा - Heatstroke In Bihar

Heatstroke In Moving Train: बिहार में गर्मी एक बार फिर जानलेवा हो गई है. पीजी रेलखंड पर चलती ट्रेन में हीट वेव से एक शख्स की हुई मौत हो गई. उसके शव को तारेगना रेलवे स्टेशन पर उतार गया. मसौढ़ी में अन्य दो अलग-अलग जगहों पर भी लू लगने से मौत का मामला सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

heatstroke in moving Train
चलती ट्रेन में हीट वेव से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 12:06 PM IST

पटना: बिहार में मॉनसून के दस्तक नहीं देने से गर्मी लगातार कहर बरसा रही है. लू लगने से मौत आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्‍टेशन पर जीआरपी ने एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव ट्रेन से उतारा है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि हीट स्ट्रोक की वजह से शख्स की मौत हुई है.

ट्रेन में बिगड़ी शख्स की तबीयत: घटना को लेकर जीआरपी थानाध्‍यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी गया के लिए खुली थी. इसी बीच ट्रेन के पीछे से सातवें बोगी में बैठे एक 45 वर्षीय अधेड़ की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के यात्री कुछ मदद कर पाते, उसके पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर मौत हो जाने और ट्रेन के स्पीड में होने की वजह से ट्रेन के कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दे दी. बाद में कंट्रोल से तारेगना जीआरपी को इस तरह की सूचना दी गयी.

"एक शख्स पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी जो गया के लिए खुली थी, उसमें सफर कर रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के यात्री कुछ करते तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल शख्स की पहचान की जा रही है."-मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

तारेगना रेलवे स्टेशन पर उतारा शव: थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद जीआरपी तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंच गए. जिसके बाद उक्त बोगी से शव को नीचे उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि शख्स की मौत अत्यधिक गर्मी और लू लगने से हुई है. वहीं, तारेगना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी, पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे से शव को उतार कर दानापुर रेल मंडल को इसकी सूचना दी. फिलहाल शव की पहचान की जा रही है.

पढ़ेंः औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

पटना: बिहार में मॉनसून के दस्तक नहीं देने से गर्मी लगातार कहर बरसा रही है. लू लगने से मौत आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्‍टेशन पर जीआरपी ने एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव ट्रेन से उतारा है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि हीट स्ट्रोक की वजह से शख्स की मौत हुई है.

ट्रेन में बिगड़ी शख्स की तबीयत: घटना को लेकर जीआरपी थानाध्‍यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी गया के लिए खुली थी. इसी बीच ट्रेन के पीछे से सातवें बोगी में बैठे एक 45 वर्षीय अधेड़ की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के यात्री कुछ मदद कर पाते, उसके पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर मौत हो जाने और ट्रेन के स्पीड में होने की वजह से ट्रेन के कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दे दी. बाद में कंट्रोल से तारेगना जीआरपी को इस तरह की सूचना दी गयी.

"एक शख्स पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी जो गया के लिए खुली थी, उसमें सफर कर रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के यात्री कुछ करते तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल शख्स की पहचान की जा रही है."-मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

तारेगना रेलवे स्टेशन पर उतारा शव: थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद जीआरपी तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंच गए. जिसके बाद उक्त बोगी से शव को नीचे उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि शख्स की मौत अत्यधिक गर्मी और लू लगने से हुई है. वहीं, तारेगना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी, पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे से शव को उतार कर दानापुर रेल मंडल को इसकी सूचना दी. फिलहाल शव की पहचान की जा रही है.

पढ़ेंः औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

Last Updated : Jun 18, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.