ETV Bharat / state

IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन - Inauguration of IIM Bodhgaya

IIM Bodhgaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से आईआईएम बोधगया के स्थायी परिसर का उद्घाटन हुआ. यहां 118 एकड़ में यह परिसर बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 412 करोड़ रुपए की लागत लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

आईआईएम बोधगया का उद्घाटन
आईआईएम बोधगया का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 7:45 PM IST

आईआईएम बोधगया का उद्घाटन

गया: IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत आज से हो गई है. 412 करोड़ रुपये से बने आईआईएम बोधगया के स्थायी कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके साथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूूएसबी) के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया.

आईआईएम के स्थायी कैंपस का उद्घाटन: कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में पूजा के साथ हुई. जहां आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉक्टर विनीता एस सहाय, फैकल्टी सदस्य एवं सभी छात्र ने पूजा-अर्चना की. संस्थान के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई.

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं

पीएम ने ऑनलाइन संबोधन: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया. आईआईएम बोधगया ऑडिटोरियम में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ओटीए के कमांडेंट पीएस मिन्हास, आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ विनीता एस सहाय, गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही भी शामिल हुए.

"आज बड़ी खुशी की बात है कि आज आईआईएम बोधगया के स्थाई परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है. यहां 118 एकड़ में यह परिसर बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 412 करोड रुपए की लागत लगी है. इस परिसर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम, हॉस्टल्स, प्रोफेसर्स क्वार्टर्स, लाइब्रेरी सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं यहां की गई है."- डॉ. विनीता एस सहाय, निदेशक, आईआईएम बोधगया

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य

सीयूएसबी के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास : वहीं, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 करोड़ से बनने वाले चार भवनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया. इसे लेकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया. बिहार केंद्रीय विद्यालय में इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह आदि मौजूद थे.

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि

ये भी पढ़ें-

आईआईएम बोधगया का उद्घाटन

गया: IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत आज से हो गई है. 412 करोड़ रुपये से बने आईआईएम बोधगया के स्थायी कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके साथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूूएसबी) के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया.

आईआईएम के स्थायी कैंपस का उद्घाटन: कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में पूजा के साथ हुई. जहां आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉक्टर विनीता एस सहाय, फैकल्टी सदस्य एवं सभी छात्र ने पूजा-अर्चना की. संस्थान के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई.

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं

पीएम ने ऑनलाइन संबोधन: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया. आईआईएम बोधगया ऑडिटोरियम में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ओटीए के कमांडेंट पीएस मिन्हास, आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ विनीता एस सहाय, गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही भी शामिल हुए.

"आज बड़ी खुशी की बात है कि आज आईआईएम बोधगया के स्थाई परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है. यहां 118 एकड़ में यह परिसर बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 412 करोड रुपए की लागत लगी है. इस परिसर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम, हॉस्टल्स, प्रोफेसर्स क्वार्टर्स, लाइब्रेरी सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं यहां की गई है."- डॉ. विनीता एस सहाय, निदेशक, आईआईएम बोधगया

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य

सीयूएसबी के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास : वहीं, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 करोड़ से बनने वाले चार भवनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया. इसे लेकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया. बिहार केंद्रीय विद्यालय में इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह आदि मौजूद थे.

IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि
IIM बोधगया में उद्घाटन के दौरान मौजूद अतिथि

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.