रोहतास: बिहार के रोहतास में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति का मर्डर कर दिया. प्रेमी के साथ अवैध संबंध की जानकारी महिला के पति को हो गई थी. इस संबंध में बाधा बन रहे अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ साजिश रची और धारदार हथियार से अपने पति का गला रेत दिया और पास के नहर में फेंक दिया.
प्रेमी संग पति की हत्या: दअरसल बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि शख्स की लाश नहर से बरामद की गई. इस संबंध में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
एक ही मकान में रहते थे दोनों: पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे. जिस कारण दोनों में जान पहचान भी हो गई. इसी बीच आरोपी और मृतक की पत्नी में प्रेम संबंध हो गया. ऐसे में मृतक की पत्नी ने अपने पति के हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी के माध्यम से उसकी हत्या करवा दी.
शराब पिला कर गला रेता: एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पहले तो आरोपी ने प्रेमिका के पति को शराब पिलाया बाद में उसकी गला रेत दी. उसके बाद भी जब उसकी की मौत नहीं हुई तो एक बांस के फट्टे से उसके गले को दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया तथा शव को चौसा केनाल नहर में फेंक दिया. ऐसे में दुस्साहस की बात यह है कि इस वारदात के बाद खुद मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी थाने पर अपहरण की आशंका जताते हुए आवेदन लेकर भी पहुंच गए.
भाई ने जताई हत्या की आशंका: वहीं मृतक के भाई ने पुलिस के समक्ष आशंका व्यक्त किया कि भाभी के प्रेमी ही उसके भाई को कहीं गायब कर दिया है. इसके उपरांत पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. अंततः शख्स की लाश नहर से बरामद हो गई. जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब राज उगल दिए. इसके उपरांत उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
"हत्यारा सदर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी सरॉदा का निवासी है और दिनारा में आकर व्यवसाय कर रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी से उसका संबंध हो गया और उसने उसकी हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज, रोहतास
ये भी पढ़ें
- रितेश हत्याकांड मामला: पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, दी गई चेतावनी
- मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी
- बहन की शादी से पहले युवक ने ओढ़ा कफन, इस अपहरण और हत्या की कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा
- ननद-भाभी के विवाद का शिकार बना 3 साल का मासूम, मामी ने दूध-रोटी में जहर डालकर खिलाया
- बिहार में नाबालिग प्रेमी की हत्या, लड़की के परिवार वालों ने पहले किया किडनैप, फिर ले ली जान