अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में यात्रियों की मौतों की आंकड़ा 36 पहुंच चुका है. जबकि 3 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जबकि 3 मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. अन्य घायलों का उपचार रामनगर उपजिला अस्पताल में जारी है. सीएम धामी ने बस हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं रामनगर अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे नैनीताल-उधमसिंह लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है.
सांसद अजय भट्ट और सौरभ बहुगुणा के सामने ही रामनगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सरकार के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किए जाने के दावों की भी जमकर पोल खोली. स्थानीय निवासी ललित उप्रेती ने बताया कि घायलों को ना तो यहां पर उचित उपचार मिल पा रहा है और ना ही मरीजों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त बेड मौजूद है.
लोगों ने प्रतिनिधियों के सामने ही नाराजगी व्यक्त करते हुए रामनगर सरकारी अस्पताल को शीघ्र पीपीपी मोड से हटाकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की. वहीं लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने भी रामनगर अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता के हित में पीपीपी मोड से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है.
#WATCH | Almora, Uttarakhand: On the Almora bus accident, Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat says, " many people have died after a bus fell into a deep gorge. the uttarakhand government has ordered a magisterial enquiry into the incident. rs 1 lakh will be given by the… pic.twitter.com/IQUdEvi7iz
— ANI (@ANI) November 4, 2024
वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हाल जाना है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा, रामनगर हॉस्पिटल पहुंचे कैबिनेट मंत्री
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अल्मोड़ा के सल्ट में गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 36 लोगों की मौत
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा बस हादसे पर पीएम समेत ये बड़े नेता हुए दुखी, केंद्र से मिलेगी इतनी राहत राशि