नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है. लगातार तापमान बढ़ रहा है. इस बीच अब कई इलाकों से पानी की समस्या भी सामने आने लगी है. इस कड़ी में वेस्ट दिल्ली के हरी नगर इलाके में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान है. लोगों ने शनिवार को जल बोर्ड के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया.
राजधानी में एक तरफ चुनाव की तैयारी के बीच गर्मी ने भी दस्तक दे दी है और कई इलाके से पानी की समस्या भी सामने आने लगी है. वेस्ट दिल्ली के हरी नगर इलाके में स्थानीय आरडब्ल्यूए ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जल बोर्ड और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध करने वाले ज्यादातर लोग एम एस ब्लॉक के हैं और उनकी मानें तो पिछले तीन साल भर से भी अधिक समय से लोग गंदा और बदबूदार पानी को लेकर परेशान है. कई बार जल बोर्ड से शिकायत की है, लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है.
हालांकि, जल बोर्ड की तरफ से हर बार आश्वासन मिलता रहा है. अब शनिवार को थक हार कर इन्होंने जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि पानी अधिकतर वक्त गंदा ही आता है. इससे काफी संख्या में लोग बीमार भी होने लगे हैं और बीमार होने पर हजारों रुपए हॉस्पिटल का बिल भी देना पड़ता है. ऐसे में सरकार के उन दावों का क्या जिसमें दिल्ली में फ्री पानी और साफ पानी देने के दावे किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में नहीं होगा जल संकट, मंत्री आतिशी की आशंका का बोर्ड ने किया खंडन, जानें पूरा मामला
3 घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को एक मेमोरेंडम दिया. इन लोगों को 1 महीने का वक्त दिया गया है. इनसे कहा गया है कि एक महीने में पानी की जो समस्या इलाके में आ रही है उसे दूर कर लिया जाएगा. हालांकि, लोगों का कहना है कि जल बोर्ड की तरफ से कोई पहली बार आश्वासन नहीं मिला है लेकिन एक बार फिर उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा कर अभी एक महीने तक हम कोई विरोध नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में गहरा सकता है जल संकट, छतरपुर जल बोर्ड पर प्राइवेट टैंकर संचालकों ने किया प्रदर्शन