पटना: बिहार में अप्रैल महीने में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की गर्मी तेज हो गई है. तो वहीं, बिहार के मौसम में भी सूरज आग उगल रही है. जिससे अप्रैल में लोगों को जून-जुलाई का एहसास होने लगा है. दोपहर होने के साथ ही राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है.
5 अप्रैल से बढ़ेगा तापमान: बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार की माने तो बिहार में अप्रैल का महीना तपीस का महीना रहेगा. 5 अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. आज मंगलवार को तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. संभावना है कि 5 अप्रैल से तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दोपहर के समय में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
पछुआ हवा से लग सकता लू: राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में 37 डिग्री से 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. एक दो जिलों में 39 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. आशीष कुमार ने साफ तौर पर कहा कि पछुआ हवा से लोगों को लू लगेगा. इससे बचने के लिए लोग दोपहर के समय में कम निकले. अप्रैल का महीना शुरुआत दिनों से ही तेवर दिखा रहा है. वहीं, अगले सप्ताह से तापमान बढ़कर 44 से 45 डिग्री रहने की संभावना है.
प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा: उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा .सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेंटीग्रेड वैशाली का रहा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री किशनगंज का दर्ज किया गया है.बिहार का औसत अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रहा जबकि औसत न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
चार डिग्री तक होगी बढ़ोतरी: पटना का तापमान 36.9 डिग्री और सबसे अधिक वैशाली 40.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. सिवान 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है जबकि शेखपुरा मोतिहारी में 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक 38 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
"सुबह और शाम के समय में मौसम सुहाना रहेगा. रात के समय में पश्चिम दिशा से आने वाली दवाओं के कारण रात में उमस कम होगी. अभी वर्तमान में बारिश की संभावना नहीं है." - आशीष कुमार, वैज्ञानिक, मौसम विभाग
इसे भी पढ़े- बिहार में अप्रैल महीने में मौसम दिखाएगा तेवर, लू के थपेड़ों से दिनचर्या के काम बाधित - Bihar Weather Update