मंडी: इन हिमाचल में लोग भीषण गर्मी और हीट वेव की मार झेल रहे हैं. ऐसे में अगर पीने को दो बूंद पानी भी न मिल पाए, तो समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है. ऐसी ही समस्या से मंडी जिले के रिगड़ वार्ड-5 के लोग रोजाना रूबरू हो रहे हैं. दरअसल बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत रिगड़ के वार्ड नंबर-5 में बीते कई दिनों से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.
तपतपाती गर्मी के बीच पेयजल संकट
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई दफा जल शक्ति विभाग को भी फोन के जरिए समस्या को लेकर सूचना दी, लेकिन अभी तक अधिकारी ग्रामीणों को पेयजल संकट की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं. लोगों का कहना है कि विभाग में शिकायत करने के बाद सिर्फ दो दिन तक नलों में पानी आया और फिर दोबारा वही समस्या पैदा हो गई.
ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को दी चेतावनी
स्थानीय निवासी बेला राम और रूकमणी देवी ने बताया कि ये समस्या सिर्फ इस बार की गर्मियों की नहीं है, बल्कि यहां के ग्रामीण लंबे समय से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. कई बार जल शक्ति विभाग के ऑफिस भी इस परेशानी को लेकर गए, लेकिन हर साल गर्मियों में रिगड़ पंचायत के वार्ड-5 में पेयजल की समस्या आती है. उन्होंने बताया कि पूरे गांव में पानी की कोई किल्लत नहीं है, सिर्फ वार्ड नंबर 5 के लगभग 15-20 परिवारों को ही इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया तो वे लोग जल शक्ति विभाग के ऑफिस का घेराव करेंगे.
पेयजल से खेतों की सिंचाई करने वालों का कटेगा कनेक्शन
इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गांव में पीने के पानी का उपयोग खेतों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है. इस वजह से गांव में पेयजल की समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उन लोगों के पानी का कनेक्शन काट कर बाकी घरों को पेयजल सप्लाई दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: कसौली में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने की कगार पर
ये भी पढ़ें: टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी