बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों ने संग्रहालय को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया. पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये और इस कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा मचाया.
झुग्गी-झोपड़ी हटाने को लेकर बवाल: दरअसल, गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज लोग जमकर बवाल किया. इनका कहना है कि यदि इनका आशियाना हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए उसके बाद ही कुछ किया जा सकेगा. लिहाजा आशियाने की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने डीएम तुषार सिंगला का घेराव करते हुए बंधक बना लिया.
छह थाने की पुलिस पहुंची: डीएम के घेराव और बंधक बनाये जाने की सूचना पर बेगूसराय जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि झुग्गी झोपड़ी के गरीब मजदूर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि डीएम, पुस्तकालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उसी दौरान उनको बंधक बनाया गया.
डीएम को बंधक बनाने की बात झूठी: बेगूसराय सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि स्थित पूरी तरीके सें कंट्रोल में है. डीएम को बंधक बनाये जाने की बात गलत है. आक्रोशित लोगों ने डीएम और एसपी का घंटों घेराव किया. फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए इस कार्रवाई को तत्काल रोक दिया गया है.
"स्थित पूरी तरीके सें कंट्रोल में है. किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है. ये लोग रेलवे की जमीन पर बसे हुए हैं. इसलिए इनको खाली कराया जा रहा है. इनकी मांग पर वो लोग इनके प्रतिनिधि सें बात कर मामले को सुलझा लेंगे. डीएम को बंधक बनाये जाने के बात सें इंकार किया है."-राजीव कुमार, सदर एसडीओ, बेगूसराय
जिला प्रशासन को झेलना पड़ा भारी विरोध: अतिक्रमण हटाने के मुहिम के तहत जिला प्रशाशन के द्वारा लोहियानगर ओवरब्रिग के रेलवे किनारे की जमीन पर सैकड़ों लोग झुग्गी झोपड़ी बनकर कई बर्षों सें रह रहे हैं. जिला प्रसाशन द्वारा नोटिस जारी कर 12 दिसंबर तक जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था. गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में जहरीली शराब का कहर! रात में गई आंख की रोशनी, सुबह हो गई मौत
गहने के लिए बेटे और सास के सामने पत्नी का गला रेता, हत्या के बाद आरोपी पति फरार