ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुजफ्फरपुर के मंदिरों में महाआरती, दीपों से रोशन हुआ शहर - अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होने की खुशी में मुजफ्फरपुर के मंदिरों में महाआरती की गई. इस दौरान पूरा शहर दीपों से रोशन नजर आया. आगे पढ़ें पूरी कबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 10:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर राममय हो गया है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों तक रामध्वज व रंग-बिरंगी लाइटों से रौशन नजर आया. इस मौके पर अखंड श्रीरामधुन गुंजायमान रहा. बाबा गरीबनाथ स्थान, सर्वेश्वरनाथ मंदिर, देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, गोशाला रोड स्थित शक्तिनाथ मंदिर, मिठनपुरा के मिस्कॉट स्थित बाबा ओंकारेश्वरनाथ शिव-हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिर भव्य रूप से सजाय गए थे.

2100 दीप जलाकर मना दीपोत्सव
2100 दीप जलाकर मना दीपोत्सव

जलाए गए हजारों दीप: कई मंदिरों में अखंड श्रीरामधुन व सुंदरकांड पाठ किया गया. साहू पोखर में जगमग दीप जलाए गए, वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन को भी सजाया गया, कई तरह की लाइटिंग की गई. गरिबस्थान में 5100, साहू पोखर मंदिर पर शाम 5 बजे 2100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. महाश्रृंगार कर मंत्रोच्चार के साथ विधान से पूजा की गई. अतरदह माई स्थान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी.

मंदिर में महिलाओं ने जलाए दीप
मंदिर में महिलाओं ने जलाए दीप

धुनुची नृत्य ने बांधा समां: शाम में कोलकाता से आए कलाकार धुनुची नृत्य के साथ डाक बजाकर आरती की गई. छाता बाजार के गोपालजी लेन स्थित कृष्ण मंदिर में 1100 दीप जलाएं गए और 5 भोग लगाए गए. बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुरा में एलईडी पर लोग श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव देख सकें, जहां 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. श्री दुर्गा मंदिर पंकज मार्केट में रामधुन के साथ भजन संध्या की गई. महाभंडारे भी किया गया.

लाइटों से जगमगाया रेलवे स्टेशन
लाइटों से जगमगाया रेलवे स्टेशन

मंदिर में की गई सामूहिक आरती: गोला दुर्गा स्थान मंदिर में शाम में 1100 दीप जलाए गए और सामूहिक आरती भी हुई. चतुर्भुजनाथ मंदिर में 11 हजार दीप जलाए गए और 56 भोग लगाया गया. सरैयागंज के जालान औषधालय प्रांगण स्थित मंदिर में महाकाल सेवा दल रामधुन और कीर्तन किया के साथ झांकियां सजाई गई.

दीपों से रौशन हुआ मुजफ्फरपुर
दीपों से रौशन हुआ मुजफ्फरपुर

पढ़ें-पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

मुजफ्फरपुर: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर राममय हो गया है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों तक रामध्वज व रंग-बिरंगी लाइटों से रौशन नजर आया. इस मौके पर अखंड श्रीरामधुन गुंजायमान रहा. बाबा गरीबनाथ स्थान, सर्वेश्वरनाथ मंदिर, देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, गोशाला रोड स्थित शक्तिनाथ मंदिर, मिठनपुरा के मिस्कॉट स्थित बाबा ओंकारेश्वरनाथ शिव-हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिर भव्य रूप से सजाय गए थे.

2100 दीप जलाकर मना दीपोत्सव
2100 दीप जलाकर मना दीपोत्सव

जलाए गए हजारों दीप: कई मंदिरों में अखंड श्रीरामधुन व सुंदरकांड पाठ किया गया. साहू पोखर में जगमग दीप जलाए गए, वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन को भी सजाया गया, कई तरह की लाइटिंग की गई. गरिबस्थान में 5100, साहू पोखर मंदिर पर शाम 5 बजे 2100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. महाश्रृंगार कर मंत्रोच्चार के साथ विधान से पूजा की गई. अतरदह माई स्थान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी.

मंदिर में महिलाओं ने जलाए दीप
मंदिर में महिलाओं ने जलाए दीप

धुनुची नृत्य ने बांधा समां: शाम में कोलकाता से आए कलाकार धुनुची नृत्य के साथ डाक बजाकर आरती की गई. छाता बाजार के गोपालजी लेन स्थित कृष्ण मंदिर में 1100 दीप जलाएं गए और 5 भोग लगाए गए. बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुरा में एलईडी पर लोग श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव देख सकें, जहां 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. श्री दुर्गा मंदिर पंकज मार्केट में रामधुन के साथ भजन संध्या की गई. महाभंडारे भी किया गया.

लाइटों से जगमगाया रेलवे स्टेशन
लाइटों से जगमगाया रेलवे स्टेशन

मंदिर में की गई सामूहिक आरती: गोला दुर्गा स्थान मंदिर में शाम में 1100 दीप जलाए गए और सामूहिक आरती भी हुई. चतुर्भुजनाथ मंदिर में 11 हजार दीप जलाए गए और 56 भोग लगाया गया. सरैयागंज के जालान औषधालय प्रांगण स्थित मंदिर में महाकाल सेवा दल रामधुन और कीर्तन किया के साथ झांकियां सजाई गई.

दीपों से रौशन हुआ मुजफ्फरपुर
दीपों से रौशन हुआ मुजफ्फरपुर

पढ़ें-पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.