पटना: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. ऐसे में पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी मतदान जारी है. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा के पालीगंज विधानसभा अंतर्गत घूरना बिगहा बूथ संख्या 188 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
आजादी के बाद अबतक नहीं बनी सड़क: अधिकारी गांव में पहुंचे और लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं लेकिन मतदाता एक ही मांग पर टीके हैं. उनका कहना है कि आजादी के बाद से अभी तक उनके गांव में रोड और कोई सुविधा नहीं मिली है, जिसके कारण वो लोग इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय प्रत्याशी पहुंचते हैं और कई बातें करते हैं लेकिन आज तक उनके वादे पूरे नहीं हो पाए.
क्या कहते हैं मतदाता: गांव के मतदाता उमेश कुमार ने बताया कि देश जब से आजाद हुआ तब से उनके गांव में आज तक ना सड़क नहीं बनी और ना ही कोई सुविधा मिली है. हर चुनाव में प्रत्याशी आते हैं और कई वादें करते हैं. इस बार भी कई वादे किए गए लेकिन पिछले वादे को भी पूरा नहीं किया गया है. जिसे लेकर पूरे गांव के लोग बूथ पर वोटिंग का बहिष्कार कर सरकार और प्रशासन को जवाब दे रहे हैं.
तीसरी बार मैदान में मीसा भारती: वैसे बता दें कि पिछले तीन बार से पाटलिपुत्र लोकसभा पर एनडीए का कब्जा रहा है. दूसरी ओर लालू यादव से लेकर उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार राजद पार्टी के तरफ से बनते आई हैं. इस बार भी मीसा भारती तीसरी बार उम्मीदवार बनी हैं, जबकि एनडीए के तरफ से रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में खड़े हैं.
सुबह से नहीं हुआ मतदान: मतदान नहीं होने को लेकर बूथ संख्या 188 के पीठासीन पदाधिकारी रितेश सिन्हा ने बताया कि "सुबह से एक भी शख्स वोट देने नहीं आया है. जानकारी मिली है कि वोट का बहिष्कार किया जा रहा है. फिलहाल इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है और गांव में प्रशासन की टीम पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है."