ETV Bharat / state

बागेश्वर के बाद अब उत्तरकाशी नटीण गांव के पास दिखा मोर, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त - PEACOCK SEEN IN UTTARKASHI

उत्तरकाशी नटीण गांव के पास मोर दिखाई देने के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है. इससे पहले बागेश्वर में मोर दिखा था.

Uttarkashi Nateen Village Peacock
उत्तरकाशी नटीण गांव के पास दिखा मोर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Oct 15, 2024, 10:36 AM IST

उत्तरकाशी: बागेश्वर जिले के बाद उत्तरकाशी के टकनौर रेंज के नटीण गांव के आसपास पिछले कुछ दिनों से एक मोर विचरण करते दिखाई दे रहा है. यह ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी नटीण गांव सहित आसपास के जंगलों में गश्त कर रही है. लेकिन टीम को अभी तक मोर नहीं दिख पाया है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी अंचलों में मोर का दिखना चर्चा का विषय बना हुआ है. बागेश्रर के बाद अब उत्तरकाशी जनपद में भी समुद्रतल से करीब 2000 मीटर की ऊंचाई पर मोर देखने को मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से मोर गांव के आसपास जंगलों में विचरण करते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम को मोर नहीं दिखा है. वहीं, ग्रामीणों ने मोर की फोटो और वीडियो मोबाइल पर कैद की है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्त किया जा रहा है. हालांकि टीम को अभी मोर नहीं दिखा है. लेकिन फोटो और विडियो देखने पर वह मोर प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वह नर या मादा मोर है. वहीं, दूसरी ओर उनका कहना है कि मोर इतनी ऊंचाई और इस तापमान में नहीं रह सकता है. इसलिए प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि यह मैदानी इलाकों से लाकर यहां पर छोड़ा गया है.
पढ़ें-पहाड़ में 3100 फीट की ऊंचाई पर दिखा मोर, क्या जलवायु परिवर्तन का है असर

उत्तरकाशी: बागेश्वर जिले के बाद उत्तरकाशी के टकनौर रेंज के नटीण गांव के आसपास पिछले कुछ दिनों से एक मोर विचरण करते दिखाई दे रहा है. यह ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी नटीण गांव सहित आसपास के जंगलों में गश्त कर रही है. लेकिन टीम को अभी तक मोर नहीं दिख पाया है.

गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी अंचलों में मोर का दिखना चर्चा का विषय बना हुआ है. बागेश्रर के बाद अब उत्तरकाशी जनपद में भी समुद्रतल से करीब 2000 मीटर की ऊंचाई पर मोर देखने को मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से मोर गांव के आसपास जंगलों में विचरण करते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम को मोर नहीं दिखा है. वहीं, ग्रामीणों ने मोर की फोटो और वीडियो मोबाइल पर कैद की है.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्त किया जा रहा है. हालांकि टीम को अभी मोर नहीं दिखा है. लेकिन फोटो और विडियो देखने पर वह मोर प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वह नर या मादा मोर है. वहीं, दूसरी ओर उनका कहना है कि मोर इतनी ऊंचाई और इस तापमान में नहीं रह सकता है. इसलिए प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि यह मैदानी इलाकों से लाकर यहां पर छोड़ा गया है.
पढ़ें-पहाड़ में 3100 फीट की ऊंचाई पर दिखा मोर, क्या जलवायु परिवर्तन का है असर

Last Updated : Oct 15, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.