डूंगरपुर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहे. सागवाड़ा में उन्होंने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन का फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा और उनकी ओर से जो फैसला होगा, वही मान्य होगा. इस मौके पर डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. साथ ही साइकिलों के रंग बदलने को लेकर भी सरकार को घेरा.
डूंगरपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. डोटासरा ने भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी काम नहीं कर रही, जनता के काम नहीं हो रहे हैं. विधायकों को कोई पूछ नहीं रहा है. अपराध और महंगाई कम नहीं हो रही है. अतिवृष्टि से फसलें खराब हो रही, लेकिन पूछने वाला कोई नहीं है. भाजपा ने जनता को भ्रमित कर सरकार तो बना ली, लेकिन अब जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
इसे भी पढ़ें. राजस्थान में छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल एक बार फिर केसरिया रंग की होगी - Colour of Cycles
पेपर लीक प्रकरण पर बोले डोटासरा : पेपर लीक प्रकरण पर डोटासरा ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. पेपर लीक माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए भाजपा सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ऐसे कदम के साथ रहेगी. डोटासरा ने पेपर लीक का गढ़ बन चुके आरपीएससी के पुनर्गठन की भी बात कही है.
शिक्षा महकमे पर भी साधा निशाना : डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षा महकमे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा सरकार में सरकारी स्कूलों में ढाई लाख नामांकन कम हुआ है. किसी वर्ग में डीपीसी नहीं हो रही है. नई शिक्षक भर्ती को लेकर बात नहीं हो रही है. साइकिलों के रंग बदलने पर कहा कि रंग बदलने से क्या होगा, रंग बदलने से अच्छा तो कुछ नवाचार करना चाहिए था.