बांसवाड़ा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को न्याय यात्रा लेकर बांसवाड़ा आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी की यात्रा से पूर्व बुधवार रात्रि में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जाने वाले जाते रहेंगे, कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है. वो उनको छठी का दूध याद दिला देंगे. मालवीय को कांग्रेस ने ही बड़ा किया. उनको सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाया. लोकसभा चुनाव के बाद भी पछताएंगे.
वट वृक्ष कांग्रेस ने बनाया : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को वट वृक्ष कांग्रेस ने बनाया है. विधायक, मंत्री, सांसद तमाम पद उन्हें कांग्रेस ने दिए और उन्हें इतनी बड़ी कमेटी का मेंबर भी बनाया. वह किस डर से भाजपा में शामिल हुए हैं, यह वही बता सकते हैं. वो लोकसभा चुनाव के बाद वहां भी पछताएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिनको खून पसीने से सींचा, आज वो हमें छोड़ कर चले गए. उनका भाजपा में कोई भविष्य नहीं है. लोकसभा चुनाव तो बहुत बड़ी बात है वे दोबारा से बागीदौरा में भी जीत नहीं पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने भाजपा का दामन थामा, उसी दिन से उनका कांग्रेस से निष्कासन हो गया.
पढ़ें. बांसवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका, मालवीय के बाद अब इस नगर अध्यक्ष ने छोड़ा 'हाथ' का साथ
अपने गिरेबान में भी झांके : उन्होंने कहा कि पेपर लीक का बहुत बड़ा मुद्दा है, जो आरोपी पकड़ा गया है उसने बयान दिया है कि 2005 से पेपर लीक किए हैं. भाजपा सीबीआई जांच की मांग करती थी, अब उनकी सरकार है. हम स्वागत करेंगे अगर वह इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करते हैं. यदि पुलिस भी कोई एक्शन लेती है तो हम उनके साथ हैं. आज बीजेपी की सरकार बनने से आदिवासी अंचल सहित प्रदेश का आम आदमी रो रहा है.
लाएं सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ ऑर्डिनेंस : डोटासरा ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को खत्म कर दिया है. रिकॉर्ड देने के लिए कहा है पर उसमें भी जांच एजेंसियों ने समय मांगा है. हम लिख कर दे रहे हैं कि जून के बाद भी यह सरकार रिपोर्ट नहीं दे पाएगी. अंत में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ एक ऑर्डिनेंस पास किया जाएगा, जिसमें सरकार अपनी मनमर्जी करेगी. हम उनके वादों को ही याद दिला रहे हैं.
मुझे पागल कहा, पागल सेल्यूट नहीं करता : कांग्रेस में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर एक सवाल पर डोटासरा ने कहा कि मुझे पागल कहा गया, लेकिन पागल किसी को सैल्यूट नहीं करता. मालवीय को लेकर कई कार्यकर्ता हमसे मिले हैं. उनका कहना है कि उन्हें डराया और धमकाया गया है. कल हमारे शीर्ष नेतृत्व के तमाम नेता यहां मौजूद रहेंगे, पूरी स्थिति वहां क्लियर होगी.
विश्व में पहली बार ऐसी यात्रा : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी 4000 किलोमीटर की यात्रा निकाल चुके हैं. अब 7000 किलोमीटर की यात्रा निकाल रहे हैं. हमारे लिए और राजस्थान के लिए यह गौरव का विषय है. विश्व में संभव है कि यह पहला मौका होगा, जब इतनी बड़ी यात्रा कोई नेता निकाल रहा है. निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में हमारे एलायंस को जीत मिलेगी और इस सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी.
ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रम : इस वार्ता को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रभारी रणधीर सिंह रंधावा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ ही अन्य नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बांसवाड़ा शहर में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचेगी, जबकि प्रदेश की सीमा पर 10 बजे आएगी. बांसवाड़ा शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे. यहां से कार्यक्रम के बाद वो कुशलगढ़ क्षेत्र में जाएंगे, जहां पर भील कुआं में कार्यक्रम होगा. इसके बाद आगे गुजरात के लिए रवाना होंगे.