पौड़ी: सेक्सटॉशर्न के नाम पर 4 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी पर सेक्सटॉर्शन (यौन शोषण से जुड़ा भ्रष्टाचार) के नाम पर फिरौती वसूलने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया बीते 3 मई को पुलिस लाइन पौड़ी निवासी देव पुंडीर ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने कहा अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर वीडियो काॅलिंग की और वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी उसे सेक्सटार्शन के नाम पर उसकी शिकायत पुलिस में करने की भी धमकी दे रहा था. जिसके बदले में आरोपी ने पीडित से 4 लाख 20 हजार रूपए उसके खाते में ट्रांसफर करने को कहा.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज टीम का गठन किया. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट ग.।पुलिस ने आरोपी विशाल वाल्मीकि को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया. पुलिस अब घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपी राजस्थान निवासी माया देवी की तलाश में भी जुट गई है. एसएसपी ने बताया आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया है. पुलिस टीम में एसआई नवीन पुरोहित, त्रिलोक, अमरजीत, हरीश, अरविंद कुमार शामिल रहे.