ETV Bharat / state

'बाबा हरि नारायण को फांसी दो' हाथरस हादसे में 121 की हुई थी मौत, CBI जांच की मांग - HATHRAS stampede - HATHRAS STAMPEDE

PATNA BJP PROTEST ON HATHRAS stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादो लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में यूथ बीजेपी ने पटना में प्रदर्शन किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार बाबा हरि नारायण को फांसी देने की मांग की, पढ़िये पूरी खबर

हाथरस हादसे के खिलाफ प्रदर्शन
हाथरस हादसे के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:43 PM IST

हाथरस की घटना के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पटनाः यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अभी तक 121 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी 200 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. घटना के विरोध में यूथ बीजेपी ने भी पटना में प्रदर्शन किया. यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस हादसे की कड़ी निंदा करते हुए और इसके लिए जिम्मेदार बाबा हरि नारायण को फांसी देने की मांग की.

बाबा के पोस्टर पर पोती कालिखः पटना के करगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती और चप्पलों से पिटाई की. कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार के सत्संग पर देश भर में रोक लगाने की भी मांग की.

बाबा को फांसी देने की मांगः प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने इस हृदय विदारक घटना के लिए बाबा हरि नारायण को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि "बाबा के खिलाफ हत्या का केस चलाकर फांसी पर लटकाना चाहिए"

"उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. जिस बल्ताकारी बाबा ने प्रवचन के दौरान पूरे सत्संग को श्मशान बना दिया वो हत्यारा बाबा है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. यूपी के सीएम योगी जी और देश के पीएम मोदी जी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस पूरी घटना की सीबीआई से जांच कराएं और बाबा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए." -कृष्ण कुमार कल्लू, प्रदेश प्रवक्ता, यूथ बीजेपी

सत्संग के दौरान मची भगदड़ में गई सैकड़ों की जानः बता दें कि मंगलवार को यूपी के हाथरस में बाबा हरि नारायण उर्फ साकार के सत्संग के दौरान करीब ढाई लाख लोग जमा हो गये थे. इस दौरान मची भगदड़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इस हादसे को लेकर देश भर में गम और नाराजगी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःहाथरस में सत्संग भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार: सांसद सनातन पांडे - Sanatan Pandey reactions

हाथरस में भगदड़ : राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर और सीएम नीतीश ने जताया हादसे पर शोक, मांझी-चिराग भी हुए भावुक - Hathras Stamped

हाथरस की घटना के खिलाफ प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पटनाः यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अभी तक 121 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी 200 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. घटना के विरोध में यूथ बीजेपी ने भी पटना में प्रदर्शन किया. यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस हादसे की कड़ी निंदा करते हुए और इसके लिए जिम्मेदार बाबा हरि नारायण को फांसी देने की मांग की.

बाबा के पोस्टर पर पोती कालिखः पटना के करगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए यूथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती और चप्पलों से पिटाई की. कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार के सत्संग पर देश भर में रोक लगाने की भी मांग की.

बाबा को फांसी देने की मांगः प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने इस हृदय विदारक घटना के लिए बाबा हरि नारायण को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि "बाबा के खिलाफ हत्या का केस चलाकर फांसी पर लटकाना चाहिए"

"उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. जिस बल्ताकारी बाबा ने प्रवचन के दौरान पूरे सत्संग को श्मशान बना दिया वो हत्यारा बाबा है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. यूपी के सीएम योगी जी और देश के पीएम मोदी जी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस पूरी घटना की सीबीआई से जांच कराएं और बाबा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए." -कृष्ण कुमार कल्लू, प्रदेश प्रवक्ता, यूथ बीजेपी

सत्संग के दौरान मची भगदड़ में गई सैकड़ों की जानः बता दें कि मंगलवार को यूपी के हाथरस में बाबा हरि नारायण उर्फ साकार के सत्संग के दौरान करीब ढाई लाख लोग जमा हो गये थे. इस दौरान मची भगदड़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इस हादसे को लेकर देश भर में गम और नाराजगी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःहाथरस में सत्संग भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार: सांसद सनातन पांडे - Sanatan Pandey reactions

हाथरस में भगदड़ : राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर और सीएम नीतीश ने जताया हादसे पर शोक, मांझी-चिराग भी हुए भावुक - Hathras Stamped

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.