पटना: राजधानी पटना में बढ़ते ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी हाल ही के दिनों में पटना के कंकड़बाग में एक्सीडेंट होने से सात लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में इसके बाद से ही यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी: उसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी और आरक्षी उपाधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें आए दिन लगभग 300 ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें ओवर स्पीड और ओवरलोड का चालान काटा जा रहा है. साथ ही कुछ ऑटो जब्त किया जा रहा है.
नशे का सेवन कर वाहन चलाते: दरअसल, यातायात पुलिस द्वारा लगातार ऑटो पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक लगभग 500 ऑटो को पकड़ा गया है. इन लोगों से लगभग लाखों रुपए के चालान की राशि वसूली गई है. बताया जा रहा कि राजधानी पटना में कई नाबालिक ऑटो और ई रिक्शा चालक ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे नशे का सेवन कर वाहन चलाते हैं. इसके कारण अक्सर गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है और लोग दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं.
"आए दिन राजधानी पटना के किसी न किसी क्षेत्र में ओवरलोडिंग और ओवर स्पीडिंग के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. उसी कड़ी में सभी ऑटो चालक और ई रिक्शा चालकों की लाइसेंस के साथ-साथ उनके डॉक्यूमेंट भी चेक किया जा रहे हैं. यह अभियान अभी चलता रहेगा, जिससे कि ओवरलोड और ओवर स्पीड पर कंट्रोल कराया जा सके." - अशोक कुमार चौधरी, ट्रैफिक एसपी
पटना में 7 लोगों की मौत: बता दें कि पिछले हफ्ते ही पटना के कंकड़बाग में बाइपास इलाके में क्रेन और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. दरअसल, कंकड़बाग बाईपास इलाके में भी मेट्रो का काम चल रहा था, जिसको लेकर क्रेन पर लोहे के कुछ सामान लदे थे और क्रेन धीरे-धीरे पीछे की ओर जारहा था. उसी दौरान सामने से आरही ऑटो ने क्रेन में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कुल सात लोगों की जान चली गई थी.
इसे भी पढ़े- पटना में क्रेन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत - ROAD ACCIDENT IN PATNA