पटना: पटना से टाटा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. 15 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार और झारखंड के लोगों को वंदे भारत की सौगात दी थी. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. टाटा कोडरमा के रास्ते चलनेवाली यह ट्रेन 7 घंटे 15 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी.
टाटानगर - पटना #VandeBharatExpress का संचालन होने से झारखंड व बिहार के बीच सुगम रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी और दैनिक यात्रियों, व्यापारियों एवं छात्रों के लिए तेज रेल यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा।#RailInfra4Jharkhand pic.twitter.com/eDfFuacYkS
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 15, 2024
अब 7 घंटे 15 मिनट में टाटा से पटना: पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच है. रेलवे के मुताबिक, 450 किलोमीटर की दूरी करीब 130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया : आठ कोच वाली इस ट्रेन में चेयर कार (सीसी) का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया 2570 रुपये है. सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन 6 दिन चलेगी. लेकिन रविवार और सोमवार को वंदे भारत ट्रेन का मार्ग बदला होगा.
Glimpses of #Tatanagar-Patna #VandeBharatExpress maiden run. #RailInfra4Jharkhand pic.twitter.com/2oRDsKW6W6
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 15, 2024
ट्रेन संख्या 20893, इन 7 स्टेशनों पर रुकेगी : रेलवे समयसारणी के अनुसार बुधवार सुबह टाटानगर से ट्रेन संख्या 20893 टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन 5 बजकर 30 मिनट पर पटना के लिए रवाना हुई. ट्रेन का पहला स्टॉपेज चांडिल सुबह 6 बजे, दूसरा स्टॉपेज मूरी सुबह 7 बजकर 13 बजे, तीसरा बोकारो स्टील सिटी सुबह 8 बजकर 8 बजे, चौथा गोमो सुबह 8 बजकर 53 बजे, पांचवां पारसनाथ सुबह 9 बजकर 5 बजे, छठा कोडरमा सुबह 9 बजकर 53 बजे, सातवां गया सुबह 11 बजकर 5 बजे और अपने गंतव्य तक पटना दोपहर 12 बजकर 45 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 20894, इन स्टेशनों पर ठहराव : ट्रेन संख्या 20894 पटना टाटा वंदे भारत एक्स्पेस पटना स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी. गया स्टेशन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद कोडरमा शाम 4 बजकर 38 मिनट, पारसनाथ शाम 5 बजकर 43 मिनट, गोमो शाम 5 बजकर 58 मिनट, बोकारो शाम 6 बजकर 45 मिनट, मूरी शाम 7 बजकर 23 मिनट, चांडिल रात 8 बजकर 23 मिनट और अपने गंतव्य टाटा रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
The Gaya-Howrah and Howrah-Patna #VandeBharatExpress trains passed Galsi Station simultaneously, presenting a spectacular view.#RailInfra4Jharkhand pic.twitter.com/zeDT6KhMpr
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 15, 2024
गया हावड़ा वंदे भारत, टिकट बुकिंग शुरू : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर को एक और गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का भी आज से नियमति परिचालन शुरू हो गया है. यह ट्रेन गया से दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और रात 9 बजकर 5 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन 458 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 50 मिनट में तय करेगी. कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल और दुर्गापुर के रास्ते यह ट्रेन चलेगी.
यह भी पढ़ेंः बिहार को 4 वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें रूट और समय - HOWRAH GAYA VANDE BHARAT