पटनाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अभी से ही पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास मामले के आरोपियों की समीक्षा की जा रही है. उन अपराधियों को भी चिह्नित किया जा रहा है जो कई मामलों में फरार है.
349 अपराधियों को किया गिरफ्तारः पटना मध्य एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 15 फरवरी से समकालीन अभियान में 168 सामाजिक तत्वों के विरुद्ध CC(3) का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं हत्या, लूट, डकैती और पुलिस पर हमले मामले में 62 अपराधियों के साथ कुल 349 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
कई मामले में धराएः 2024 के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा भय मुक्त संपन्न कराने में जिला प्रशासन जुट गई है. हत्या के मामले में 11, डकैती के मामले में 1, लूट के मामले में 2, हत्या के प्रयास के मामले में 48, पुलिस पर हमले के मामले में 1 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गन लाइसेंस धारकों का सत्यापनः 7211 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 तथा 168 और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध CC (3) का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. पटना पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक पांच देसी आग्नेयास्त्र, 3 नियमित आग्नेयास्त्र, 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके साथ ही पटना पुलिस के द्वारा अब तक 4763 गन लाइसेंस धारकों का सत्यापन कराया जा चुका है.
गुंडा प्रस्ताव जारीः पटना पुलिस के द्वारा 407 व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा प्रस्ताव तथा 243 सर्विलांस तथा 1332 लोगों को 107 के तहत बाउंड डाउन करने का कार्य किया गया है. चुनाव को लेकर सभी संदिग्ध के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. 138 अपराधियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट व 20 कुर्की का भी कार्य किया गया है.
"15 फरवरी से समकालीन अभियान चलाया गया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है और लगातार यह कार्रवाई अभी चलती रहेगी साथ-साथ उन्होंने लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने लाइसेंस का अवश्य सत्यापन कर लें." -चन्द्र प्रकाश, सिटी एसपी, मध्य पटना
यह भी पढ़ेंः 'वैवाहिक जीवन जीने का निर्देश देकर अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती' : पटना हाई कोर्ट