पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों लूट और अपहरण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि इन अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने भी सख्त हो गई है. अभी रविवार को ही शास्त्री नगर थाना में एक परिवार ने बच्चे के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था, जिसे पुलिस ने महज 12 घंटे में बरामद कर लिया है.
बच्चा 12 घंटे के अंदर बरामद: मिली जानकरी के अनुसार, पटना पुलिस ने अपहृत बच्चे को महज 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. पीड़िता परिवार द्वारा शास्त्री नगर थाना में अपहरण होने का शिकायत दर्ज कराया गया था. परिवार वालों ने अपहरण का आरोप मधुबनी के रहने वाले मनमोहन राम पर लगाया था. जिसके बाद पुलिस की छानबीन में बच्चे को मधुबनी जिले के बस स्टैंड से बरामद कर लिया है.
दो टीमों का किया गया गठन: दरअसल, राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना में रविवार को एक बच्चे का अपहरण होने का शिकायत दर्ज कराया गया था. पीड़ित सपना रानी द्वारा उनके बच्चे प्रियांशु राज 11 के अपहरण का मामला साक्षी तंवर थाने में दर्ज कराया था, जिसमें शास्त्री नगर थाने की पुलिस द्वारा दो टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई. टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए बच्चे को मधुबनी जिले के बस स्टैंड से महज 12 घंटे में बरामद कर लिया गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चली जांच: बता दें कि, राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने में पीड़ित सपना रानी द्वारा उनके बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें अपहरण का आरोप बंटी उर्फ मनमोहन राम पर लगाया गया था जो कि मधुबनी के रहिका थाने का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई. वहीं पुलिस ने अपहृत प्रियांशु राज को महज 12 घंटे में मधुबनी जिला के बस स्टैंड से बरामद कर लिया.
फोन ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा: वहीं, अभियुक्त बंटी उर्फ मनमोहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बंटी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसे और बच्चे को बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा कि दिनेश राम अपहृत प्रियांशु के पिता और मनमोहन उर्फ बंटी के बीच कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण मनमोहन राम द्वारा उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया था.
"रविवार को लगभग 1 बजे दिन में एक बच्चे के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो टीम का गठन किया गया और 12 घंटे में बच्चों को बरामद कर लिया गया है. पीड़ित और अपहरण कर्ता के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है." - साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी 2
इसे भी पढ़े- जहानाबाद में नाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का लगाया आरोप - Murder In Jehanabad