ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, एक चोर समेत 7 गेसिंगबाज शामिल - Patna Police Arrested Criminals

Patna Police Arrested Criminals: पटना पुलिस ने बुधवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन में से 7 लोगों को गेसिंग-जुआ खेलते हुए दबोचा गया है. वहीं, एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल को बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 7:58 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अवैध रूप से संचालित गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मालसलामी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है.

मालसलामी थाना क्षेत्र में चोर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरूदीगंज इलाके में पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जहां स्कूटी लेकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसने बताया कि स्कूटी और मोबाइल चोरी का है.

11 हजार नकद बरामद: पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दमराही घाट से चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नूरुद्दीनगंज इलाके में चल रहे अवैध गेसिंग अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. गेसिंग अड्डे से 11,500 रुपये नकद, गेसिंग कूपन, कैलकुलेटर समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ जारी: फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अहम जानकारी जुटा रही है. वहीं, मालसलामी थाना पुलिस राजकुमार सिंह ने बताया कि ''डीएसपी डॉ गौरव के आदेश पर गैसिंग ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.''

स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना: पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि स्थानीय लोग गेसिंगबाज के अवैध धंधे से परेशान थे. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

तेज से बढ़ रहा गेसिंग का कारोबार: बता दें कि राजधानी में इन दिनों गेसिंग का कारोबार खूब फलफूल रहा है. गेसिंग सेंटर चलाने वाले भोले-भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का विश्वास दिलाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस लगातार गेसिंग के ठिकानों पर छापेमारी कर गेसिंगबाजों पर नकेल कसने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़े- पटनासिटी में अवैध गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अवैध रूप से संचालित गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मालसलामी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है.

मालसलामी थाना क्षेत्र में चोर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरूदीगंज इलाके में पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जहां स्कूटी लेकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसने बताया कि स्कूटी और मोबाइल चोरी का है.

11 हजार नकद बरामद: पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दमराही घाट से चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नूरुद्दीनगंज इलाके में चल रहे अवैध गेसिंग अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. गेसिंग अड्डे से 11,500 रुपये नकद, गेसिंग कूपन, कैलकुलेटर समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ जारी: फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर अहम जानकारी जुटा रही है. वहीं, मालसलामी थाना पुलिस राजकुमार सिंह ने बताया कि ''डीएसपी डॉ गौरव के आदेश पर गैसिंग ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.''

स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना: पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि स्थानीय लोग गेसिंगबाज के अवैध धंधे से परेशान थे. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

तेज से बढ़ रहा गेसिंग का कारोबार: बता दें कि राजधानी में इन दिनों गेसिंग का कारोबार खूब फलफूल रहा है. गेसिंग सेंटर चलाने वाले भोले-भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का विश्वास दिलाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस लगातार गेसिंग के ठिकानों पर छापेमारी कर गेसिंगबाजों पर नकेल कसने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़े- पटनासिटी में अवैध गेसिंग के धंधे का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.