ETV Bharat / state

राजगीर में 750 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स एकेडमी तैयार, 29 अगस्त को उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश - SPORTS ACADEMY IN RAJGIR

MODERN SPORTS ACADEMY: 29 अगस्त को बिहार के खेल और खिलाड़ियों को ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है. जी हां, राजगीर में 750 करोड़ की लागत से आधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी बनकर तैयार है. सीएम नीतीश कुमार 29 अगस्त को इस एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. पढ़िये पूरी खबर,

29 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ
29 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 6:15 PM IST

EE (EE)

पटनाः बिहार में खेल और खिलाड़ियों को अब ऊंची उड़ान मिलनेवाली है. एक अदद स्टेडियम को तरस रहे बिहार के खेल के लिए 29 अगस्त का दिन बड़ी सौगात लेकर आ रहा है जब सीएम नीतीश कुमार राजगीर में तैयार हो चुके अत्याधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. इस स्पोर्ट्स एकेडमी को तैयार करने में करीब 750 करोड़ खर्च किए गये हैं.

90 एकड़ में फैली अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकेडमीः बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने स्पोर्ट्स एकेडमी सह क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये स्पोर्ट्स एकेडमी करीब 90 एकड़ में बनाया गया है.इस खेल अकादमी सह अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ही मंजूरी दी थी और उस दिन से लगातार काम चल रहा था.

"कोविड के कारण काम में कुछ दिक्कत हुई लेकिन उसके बाद तेजी से काम किया गया है और अधिकांश काम पूरे कर लिए गए हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के तरह ही इसकी आकृति बनाई गई है. इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया गया है. इसमें खेल और खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं."-कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग

पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉस्टलः यहां बाहर से खेलने के लिए आनेवाले खिलाड़ियों के लिए आवास की भी व्यवस्था है. पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकार के निदेशक रविंद्रन शंकरण ने कहा कि भारत में यह अकेला खेल विश्वविद्यालय होगा जिसके पास अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ-साथ कई खेलों के मैदान भी उपलब्ध होंगे.

"खेल विश्वविद्यालय में कोच की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है. जब तक नियुक्ति नहीं होती है तब तक हमने संविदा के आधार पर विभिन्न खेलों के कोच की व्यवस्था यहां पर की है.उद्घाटन के दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नकद पुरस्कार और सम्मान प्रदान करेंगे."- रविंद्रन शंकरण, निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकार

बिहार की खेल प्रतिभाओं को मिलेगी ऊंची उड़ानः 29 अगस्त को एकेडमी के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन मैच भी खेला जाएगा. जिसके बाद भारतीय महिला हॉकी टीम 1 सितंबर तक यहां रूककर प्रैक्टिस करेगी. 750 करोड़ की लागत से तैयार ये स्पोर्ट्स एकेडमी निश्चित तौर पर बिहार में खेल और खिलाड़ियों की दशा और दिशा बदलने की राह में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

EE (EE)

पटनाः बिहार में खेल और खिलाड़ियों को अब ऊंची उड़ान मिलनेवाली है. एक अदद स्टेडियम को तरस रहे बिहार के खेल के लिए 29 अगस्त का दिन बड़ी सौगात लेकर आ रहा है जब सीएम नीतीश कुमार राजगीर में तैयार हो चुके अत्याधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करेंगे. इस स्पोर्ट्स एकेडमी को तैयार करने में करीब 750 करोड़ खर्च किए गये हैं.

90 एकड़ में फैली अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकेडमीः बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने स्पोर्ट्स एकेडमी सह क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये स्पोर्ट्स एकेडमी करीब 90 एकड़ में बनाया गया है.इस खेल अकादमी सह अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ही मंजूरी दी थी और उस दिन से लगातार काम चल रहा था.

"कोविड के कारण काम में कुछ दिक्कत हुई लेकिन उसके बाद तेजी से काम किया गया है और अधिकांश काम पूरे कर लिए गए हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के तरह ही इसकी आकृति बनाई गई है. इसका निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया गया है. इसमें खेल और खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं."-कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग

पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉस्टलः यहां बाहर से खेलने के लिए आनेवाले खिलाड़ियों के लिए आवास की भी व्यवस्था है. पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकार के निदेशक रविंद्रन शंकरण ने कहा कि भारत में यह अकेला खेल विश्वविद्यालय होगा जिसके पास अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ-साथ कई खेलों के मैदान भी उपलब्ध होंगे.

"खेल विश्वविद्यालय में कोच की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है. जब तक नियुक्ति नहीं होती है तब तक हमने संविदा के आधार पर विभिन्न खेलों के कोच की व्यवस्था यहां पर की है.उद्घाटन के दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के अनुसार नकद पुरस्कार और सम्मान प्रदान करेंगे."- रविंद्रन शंकरण, निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकार

बिहार की खेल प्रतिभाओं को मिलेगी ऊंची उड़ानः 29 अगस्त को एकेडमी के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन मैच भी खेला जाएगा. जिसके बाद भारतीय महिला हॉकी टीम 1 सितंबर तक यहां रूककर प्रैक्टिस करेगी. 750 करोड़ की लागत से तैयार ये स्पोर्ट्स एकेडमी निश्चित तौर पर बिहार में खेल और खिलाड़ियों की दशा और दिशा बदलने की राह में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.