पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिलेट्स के उत्पादन और उपयोग के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में मिलेट्स को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के रवींद्र भवन में तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव आयोजित किया गया है. महोत्सव के दौरान 'मिलेट्स गीत' भी लॉन्च किया गया.
लोगों को जागरूक करेगा मिलेट गीतः मिलेट्स महोत्सव के दौरान बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व सांसद डाॅ० आर के सिन्हा के साथ ही मिलेट्स मैन पद्मश्री डाॅ० खादर वली ने मिलेट्स गीत को लॉन्च किया और लोगों से अपने खाने में मोटे अनाज शामिल करने की अपील की.
बुद्धिनाथ मिश्रा के शब्द, मनीषा ने दी आवाजः 'कोदो, सावां, कंगनी, कुटकी, ज्वार-बाजरा श्रीधान्यम्, रहना है नीरोग अगर तो खाओ अपना श्रीधान्यम्' मोटे अनाजों के महत्व वाले इस गीत की रचना बुद्धिनाथ मिश्रा ने की है जबकि इसे अपने सुरों से सजाया है मशहूर लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने. वहीं अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन और पूर्व सांसद आर के सिन्हा के इस गीत के निर्माता और मार्गदर्शक हैं.
"मिलेट्स के ऊपर मनीषा श्रीवास्तव के गाये इस गीत को सुनने और पढ़ने के बाद आपको मिलेट्स के उपयोग और फायदे के बारे में जानने को मिलेगा.काफी अच्छा गीत है. यह गीत लोगों को पसंद आएगा और लोगों को मिलेट्स के प्रति जागरूक करेगा. सरकार मिलेट्स के उत्पादन और उपयोग पर कार्यक्रम करके जागरुक कर रही है तो यह गीत भी उसमें अहम भूमिका निभाएगा." राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर,राज्यपाल
'लोगों को जागरूक करना मेरा दायित्व': इस मौके पर लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि "देश के हर नागरिक को सरकार के के इस कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिए.मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं एक गायक होने के नाते अपनी गानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करूं."
ये भी पढ़ेंःGaya News: नई उम्र के किसान अपना रहे पुराने दौर की खेती, PM मोदी की योजना को दे रहे बल
Millet Expo in Patna: 'बिहार में बाजरा, रागी के निर्यात की संभावनाएं'- उद्योग मंत्री