ETV Bharat / state

'बिहार की जनता उनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होने देगी', संजय झा का तेजस्वी पर पलटवार - SANJAY JHA

JDU LEADER SANJAY JHA: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव का ख्वाब बिहार की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ भी कर लें जनता उन पर विश्वास करनेवाली नहीं है. पढ़िये पूरी खबर,

संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू
संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 5:42 PM IST

संजय झा का तेजस्वी पर पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाः 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होने लगा है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत वाले तेजस्वी के दावे पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार किया है. संजय झा ने कहा कि दावे तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत किए गए, लेकिन नतीजा तो आपके सामने है.

'तेजस्वी का ख्वाब पूरा नहीं होगा': संजय झा ने कहा कि अभी लोकसभा में वो अपना परफॉर्मेंस देखे हैं कि नहीं देखे हैं. अभी लोकसभा चुनाव लड़े तो क्या भाषण देते थे ? ढाई सौ मीटिंग किए तो तीन सौ मीटिंग किए. जनता मालिक होती है. रिजल्ट जनता ने दे दिया न ? उससे ज्यादा सीट से हमलोग विधानसभा में जीतेंगे और उनका जो ख्वाब है, सपना जो पाले हुए हैं उसे बिहार की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी.

" पूरे बिहार के लोगों की प्रतिष्ठा देश-दुनिया में तब बढ़ी, इज्जत तब बची, जब नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने. उससे पहले किसकी सरकार थी, बिहार के लोग जानते हैं.अब तो डबल इंजन की सरकार है न. अभी कितना पैसा बजट में मिला है बिहार को और अभी और मिलेगा. बिहार का कायाकल्प इन्हीं 5 साल में होना है."- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

तेजस्वी की यात्रा पर तंजः संजय झा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कार्य क्या किया है, जब विधायक तोड़ रहे थे तो पता ही चल रहा था.सरकार का मुखिया होता है मुख्यमंत्री. जो काम हुआ है वो नीतीश कुमार ने किया है. अपना काम गिनाएं जब 15 साल राजपाट मिला था, क्यों नहीं बोलते हैं उस पर ?

" आरजेडी को जो 15 साल मिला था तो बताइये न कि बिहार में कितने रोड थे ? बिहार का बजट कितना था ? बिहार में कितने स्कूल थे ? कितने बच्चे स्कूल जाते थे ? कितनी महिलाएं मुखिया बनती थीं ? 15 साल शासन था न क्यों नहीं आपने पिछड़े-दलितों को पंचायत में रिजर्वेशन दिया ?"- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

नीतीश पर धोखा देने का आरोपः दरअसल तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. . पटना में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में बैठक के दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी और बिहार से NDA का सफाया होगा.

ये भी पढ़ेंः'जो उनकी चाहत है, वह उनकी जन्म कुंडली में नहीं लिखा है', तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का तंज - Lalan Singh

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation

'ललन सिंह पकवान बनायेंगे, वही पकवान पूरा बिहार खायेगा'- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों दिया यह बयान? - Akhilesh Singh

संजय झा का तेजस्वी पर पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाः 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होने लगा है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत वाले तेजस्वी के दावे पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार किया है. संजय झा ने कहा कि दावे तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत किए गए, लेकिन नतीजा तो आपके सामने है.

'तेजस्वी का ख्वाब पूरा नहीं होगा': संजय झा ने कहा कि अभी लोकसभा में वो अपना परफॉर्मेंस देखे हैं कि नहीं देखे हैं. अभी लोकसभा चुनाव लड़े तो क्या भाषण देते थे ? ढाई सौ मीटिंग किए तो तीन सौ मीटिंग किए. जनता मालिक होती है. रिजल्ट जनता ने दे दिया न ? उससे ज्यादा सीट से हमलोग विधानसभा में जीतेंगे और उनका जो ख्वाब है, सपना जो पाले हुए हैं उसे बिहार की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी.

" पूरे बिहार के लोगों की प्रतिष्ठा देश-दुनिया में तब बढ़ी, इज्जत तब बची, जब नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने. उससे पहले किसकी सरकार थी, बिहार के लोग जानते हैं.अब तो डबल इंजन की सरकार है न. अभी कितना पैसा बजट में मिला है बिहार को और अभी और मिलेगा. बिहार का कायाकल्प इन्हीं 5 साल में होना है."- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

तेजस्वी की यात्रा पर तंजः संजय झा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कार्य क्या किया है, जब विधायक तोड़ रहे थे तो पता ही चल रहा था.सरकार का मुखिया होता है मुख्यमंत्री. जो काम हुआ है वो नीतीश कुमार ने किया है. अपना काम गिनाएं जब 15 साल राजपाट मिला था, क्यों नहीं बोलते हैं उस पर ?

" आरजेडी को जो 15 साल मिला था तो बताइये न कि बिहार में कितने रोड थे ? बिहार का बजट कितना था ? बिहार में कितने स्कूल थे ? कितने बच्चे स्कूल जाते थे ? कितनी महिलाएं मुखिया बनती थीं ? 15 साल शासन था न क्यों नहीं आपने पिछड़े-दलितों को पंचायत में रिजर्वेशन दिया ?"- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

नीतीश पर धोखा देने का आरोपः दरअसल तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. . पटना में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में बैठक के दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी और बिहार से NDA का सफाया होगा.

ये भी पढ़ेंः'जो उनकी चाहत है, वह उनकी जन्म कुंडली में नहीं लिखा है', तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का तंज - Lalan Singh

'समाज में अभी भी छुआछूत, तो कैसे की जा सकती एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात'?- तेजस्वी यादव - SC ST reservation

'ललन सिंह पकवान बनायेंगे, वही पकवान पूरा बिहार खायेगा'- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों दिया यह बयान? - Akhilesh Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.