पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल से ज्यादा का समय बचा है लेकिन प्रदेश के सियासी दल अभी से ही चुनावी मोड में आ चुके हैं. इस बीच NDA के घटक HAM के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे की भी बात छेड़ दी है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
'70 से 100 सीटों पर तैयारी': केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि "हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी पच्चीस सीट पर चुनाव लड़ेगी. 2015 में भी हमारी पार्टी ने गठबंधन में रहकर पच्चीस सीट पर चुनाव लड़ा था".
"25 सीट में से 4 सीट पर हमने बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था. इस बार भी पच्चीस सीट पर हमलोग तैयारी कर रहे हैं. वैसे अगर देखें तो 70 से 100 सीट पर हमारे कार्यकर्ता सक्रिय होकर चुनावी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन पच्चीस सीट पर हम लड़ेंगे और बाकी सभी सीट पर सहयोगी पार्टी को सहायता करेंगे."- जीतन राम मांझी, संरक्षक, HAM
'सभी जिलों में हमारी मजबूत उपस्थिति': जीतन राम मांझी ने कहा कि"हमारी पार्टी का संगठन पूरे बिहार में है. सभी जिले में हमारे मजबूत कार्यकर्ता हैं. इस लोकसभा चुनाव में ये दिखा भी है. लोकसभा चुनाव के दौरान हमलोगों ने अपने सहयोगी दलों को सभी सीट पर भरपूर मदद की."
लोकसभा चुनाव 100 फीसदी स्ट्राइक रेटः बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA के घटक HAM को एक लोकसभा सीट दी गयी थी. HAM के टिकट पर खुद जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी बनाए गये हैं. एक तरह से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव में HAM का स्ट्राइक 100 फीसदी रहा है.
2015 से अलग है परिस्थितिः हालांकि 2015 के जिस फॉर्मूले की बात जीतन राम मांझी कह रहे हैं उसको 2025 में लागू करना NDA के लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि 2015 में जेडीयू ने NDA से अलग होकर महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. ऐसे में 2025 में जीतन राम मांझी के 25 सीटों के दावों पर NDA में रार मच सकती है.