पटनाःसोमवार को पटना सिटी में हुई गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आते हैं और बाइक पर ही बैठे दो लोगों को गोलियों से भून डालते हैं. इस बीच जिन दो लोगों को गोली मारी गयी थी उसमें से लल्लू यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि सूरज गोप की हालत अभी भी गंभीर है.
आलमगंज थाना इलाके में हुई थी वारदातः बता दें कि 3 मई सोमवार को आलमगंज थाना इलाके के एनएमसीएच के पास अपराधियों ने चौक थाना इलाके के रहनेवाले लल्लू यादव और सूरज कुमार को दनादन गोलियों से भून दिया था. इसमें से इलाज के दौरान बुधवार को लल्लू यादव की मौत हो गयी.
पुलिस ने बताई थी गैंगवारः पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी. पुलिस के अनुसार लल्लू यादव का भी आपराधिक इतिहास था. वहीं घायल सूरज गोप का भी आपराधिक इतिहास है.हालांकि पुलिस इसके अलावा भी कई बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज आई सामनेः वहीं दिनदहाड़े हुई गैंगवार की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गयी है.सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीन बाइक सवार अपराधी पहुंचते हैं और बाइक पर बैठे दो युवकों पर दनादन फायरिंग करना शुरू कर देते हैं. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो जाते हैं.
60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खालीः घटना के बौद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें से एक लल्लू यादव ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जांच के दौरान मौके से सात खोखे भी बरामद किए थे. पुलिस ने दावा किया था कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन दो दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े गैंगवार, अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - Patna GANG WAR
गैंगवार में शूटर विशाल पांडे की हत्या की आशंका, बोरे में शव मिलने के बाद बवाल