पटनाः रक्षाबंधन के मौके पर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने पटना की बहनों को खास सौगात दी है. विभाग ने 19 अगस्त सोमवार को पटना की सिटी बस सेवा में सभी महिलाओं के लिए फ्री सफर की सौगात दी हैं ताकि वे आराम से अपने भाइयों के घर पहुंच कर उन्हें राखी बांध सकें. फ्री सफर की ये सुविधा सभी वर्ग के महिलाओं के लिए लागू होगा.
रूट और टाइमिंग भी जान लीजिए ! : जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9.30 बजे तक पटना की महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सुविधा दी गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा के मार्ग संख्या 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A 100, 200, 999 एवं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बसों में निः शुल्क यात्रा की जा सकती है. इन बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं-छात्राओं को टिकट के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.
65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्वः 19 अगस्त को फ्री सफर में महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी बसों में उस दिन 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व की गयी हैं. इसके अलावा बसों में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं ताकि महिलाओं सुरक्षित रूप से सफर कर सकें.
"बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से फिलहाल पटना में 135 सिटी सर्विस बसें चलाई जा रही हैं. इसमें 25 इलेक्ट्रिक और बाकी सीएनएजी बस हैं. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और छात्राओं के लिए इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी."- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
19 अगस्त को है रक्षाबंधन का पर्वः बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. 19 अगस्त, सोमवार को श्रावण महीने की पूर्णिमा है और इस दिन ही भाई-बहन के पावन प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं तो भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं.
दिन में 1 बजकर 25 मिनट तक है भद्राः रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का विशेष ध्यान रखना होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भद्राकाल में रक्षाबंधन शुभ नहीं माना जाता है. 19 अगस्त, सोमवार को दिन में 1 बजकर 25 मिनट तक भद्रा है. हालांकि ये भद्रा मकर राशि की है, जिसका वास पाताल लोक में होता है. ऐसे में भद्रा होते हुए भी उस भद्रा का दोष पृथ्वी पर नहीं रहेगा. इसलिए 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात तक रक्षाबंधन का मुहूर्त है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August