पटना: राजधानी पटना के नए डीएम शीर्षत कपिल आलोक दानापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उनके साथ पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार, पटना सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान, दानापुर एसपी दीक्षा के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पटना डीएम शीर्षत कपिल आलोक ने दानापुर अनुमंडल पहुंचकर समीक्षा बैठक की. विधि व्यवस्था और अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को देखते हुए बैठक की गयी थी.
जमीन विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएः बैठक में अपराध पर नियंत्रित करने को लेकर पटना एसएसपी, दानापुर एएसपी के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपराध को नियंत्रण करना है. राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में शांति का माहौल कायम रहे. ज्यादातर आपराधिक घटनाएं जमीन विवाद को लेकर होती है. इसलिए जमीन विवाद की शिकायतों को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाए. पटना सिटी एसपी पश्चिम और दानापुर एसपी को निर्देश दिया गया कि पेट्रोलिंग सभी जगह पर की जाए.
वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देशः बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि भीड़भाड़ वाली जगह और बैंक से रुपए निकाल कर ले जाने वाले और जमा करने वालों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वारंटी को गिरफ्तार किया जाए. उनकी धर पकड़ करने में तेजी लाएं. इस दौरान पटना डीएम शीर्षत कपिल आलोक ने बताया की विधि व्यवस्था, क्षेत्रीय कार्यालय में आने वाले समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई है.
"दानापुर में कुछ असमाजिक तत्वों के लेकर कुछ शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई. अपराध पर कैसे नियंत्रण की जाए इस पर भी चर्चा की गई."- शीर्षत कपिल आलोक, जिलाधिकारी पटना
इसे भी पढ़ेंः दानापुर कोर्ट परिसर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार देने वाला नीतीश गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, दानापुर में लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा