ETV Bharat / state

हार में भी जीत देख रहे हैं BJP नेता! रुपौली के नतीजे पर बोले विजय सिन्हा- 'JDU के करीबी नेता हैं शंकर सिंह' - RUPAULI BY ELECTION - RUPAULI BY ELECTION

VIJAY SINHA ON RUPAULI BY ELECTION: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के साथ-साथ पूर्णिया के बड़बोले सांसद को करारा जवाब दिया है, पढ़िये पूरी खबर

विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 3:39 PM IST

रुपौली के नतीजे पर क्या बोले विजय सिन्हा ? (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने NDA और महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है. इस सीट से निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. रुपौली में निर्दलीय की बाजी मारने पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रुपौली की जनता ने आरजेडी और पूर्णिया के बड़बोले सांसद को नकार दिया है.

'जेडीयू के ही करीबी हैं निर्दलीय उम्मीदवार': डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "रुपौली विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय शंकर सिंह जेडीयू के ही करीबी हैं. रुपौली में लड़ाई निर्दलीय और NDA उम्मीदवार के बीच ही लड़ाई थी. जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है."

'आरजेडी और पप्पू यादव को जनता ने नकारा': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से एक बात पूरी तरह से साफ हो गयी है कि रुपौली की जनता ने आरजेडी को नकार दिया है. साथ ही इलाके के बड़बोले सांसद को भी रुपौली की जनता ने नकार दिया है."

मुंबई रवाना हुए विजय सिन्हाः बता दें कि अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिए डिप्टी सीएम मुंबई रवाना हुए. इसको लेकर उन्होंने कहा कि "उनका पहले से ही द्वारका जाने का कार्यक्रम था. अब मुंबई में सिद्धि विनायक का दर्शन करने के बाद द्वारकाधीश के दर्शन के लिए जाएंगे."

रुपौली में निर्दलीय सब पर भारीः इधर रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी कैंडिडेट को धूल चटा कर जीत दर्ज कर ली है. निर्दलीय शंकर सिंह ने इस उपचुनाव में जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से भी अधिक वोटों से मात दी. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं.

पूर्णिया से भी हारी थीं बीमा भारतीः बता दें कि 2020 में रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर जीतने वाली बीमा भारती ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू और विधायक पद से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन की थी. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था, लेकिन बीमा भारती वहां भी तीसरे स्थान पर रही थीं.

ये भी पढ़ेंःकौन हैं बाहुबली शंकर सिंह, जिन्होंने रुपौली उपचुनाव में CM नीतीश और तेजस्वी को चटाई धूल - RUPAULI BY ELECTION RESULT

रुपौली उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते, JDU के कलाधर मंडल को दी 8 हजार वोटों से शिकस्त - RUPAULI BY ELECTION RESULT

रुपौली के नतीजे पर क्या बोले विजय सिन्हा ? (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने NDA और महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है. इस सीट से निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. रुपौली में निर्दलीय की बाजी मारने पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रुपौली की जनता ने आरजेडी और पूर्णिया के बड़बोले सांसद को नकार दिया है.

'जेडीयू के ही करीबी हैं निर्दलीय उम्मीदवार': डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "रुपौली विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय शंकर सिंह जेडीयू के ही करीबी हैं. रुपौली में लड़ाई निर्दलीय और NDA उम्मीदवार के बीच ही लड़ाई थी. जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है."

'आरजेडी और पप्पू यादव को जनता ने नकारा': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से एक बात पूरी तरह से साफ हो गयी है कि रुपौली की जनता ने आरजेडी को नकार दिया है. साथ ही इलाके के बड़बोले सांसद को भी रुपौली की जनता ने नकार दिया है."

मुंबई रवाना हुए विजय सिन्हाः बता दें कि अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिए डिप्टी सीएम मुंबई रवाना हुए. इसको लेकर उन्होंने कहा कि "उनका पहले से ही द्वारका जाने का कार्यक्रम था. अब मुंबई में सिद्धि विनायक का दर्शन करने के बाद द्वारकाधीश के दर्शन के लिए जाएंगे."

रुपौली में निर्दलीय सब पर भारीः इधर रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी कैंडिडेट को धूल चटा कर जीत दर्ज कर ली है. निर्दलीय शंकर सिंह ने इस उपचुनाव में जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से भी अधिक वोटों से मात दी. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं.

पूर्णिया से भी हारी थीं बीमा भारतीः बता दें कि 2020 में रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर जीतने वाली बीमा भारती ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू और विधायक पद से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन की थी. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था, लेकिन बीमा भारती वहां भी तीसरे स्थान पर रही थीं.

ये भी पढ़ेंःकौन हैं बाहुबली शंकर सिंह, जिन्होंने रुपौली उपचुनाव में CM नीतीश और तेजस्वी को चटाई धूल - RUPAULI BY ELECTION RESULT

रुपौली उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते, JDU के कलाधर मंडल को दी 8 हजार वोटों से शिकस्त - RUPAULI BY ELECTION RESULT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.