धौलपुर: जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान के प्रसूति वार्ड में शनिवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक शुक्ला के साथ महिला मरीज के परिजन द्वारा गला दबाकर मारपीट एवं हाथापाई करने का मामला सामने आया है. घटना से चिकित्सकों में रोष देखा जा रहा है. मामले से कोतवाली थाना पुलिस को भी अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गया.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक शुक्ला ने बताया कि शनिवार को ऑपरेशन थिएटर से निकलकर मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कराने जा रहा था. नर्सिंग स्टाफकर्मी ऑपरेशन थिएटर से निकलकर मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर रहे थे. इसी दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज रितिका शर्मा का परिजन सूरज शर्मा पहुंच गया. मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने का विरोध करने लग गया. चिकित्साकर्मियों के साथ गालीगलौज एवं बदतमीजी करने लग गया. जब खुद डॉक्टर विवेक शुक्ला पहुंचे, तो उनसे भी गालीगलौज, हाथापाई एवं बदतमीजी कर दी.
पढ़ें: महिला चिकित्सक से मारपीट मामले में रेजीडेंट डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग, दिया अल्टीमेटम
चिकित्सक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज के परिजन ने राजकार्य में बाधा डालने के साथ गला दबाने का भी प्रयास किया है. करीब आधा घंटे तक मरीज के तीमारदार ने अस्पताल के वार्ड में उपद्रव मचाया. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन में स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी अस्पताल से फरार हो गया. घटना से जिला अस्पताल के चिकित्सकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
पढ़ें: भरतपुर: चिकित्सक के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
डॉ विवेक शुक्ला ने नामजद मरीज के तीमारदार के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है. थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया चिकित्सक के साथ की गई बदतमीजी की रिपोर्ट मिल गई है. मरीज के तीमारदर द्वारा की गई हाथापाई एवं मारपीट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक आरोपी भाग गया. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.