ETV Bharat / state

देख लीजिए नीतीश बाबू..! आपके बड़े अस्पताल में स्ट्रेचर तक नहीं है, कुर्सी पर घसीटकर मरीजों को ले जाया जाता है - Health System In Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 9:13 PM IST

Gaya ANMMCH : हम गर्व से कहते हैं कि 'हम बिहारी है'. पर बिहार की जब दुर्दशा देखते हैं तो खुद शर्मिदा हो उठते हैं. कहने को तो बिहार में दूसरा सबसे बड़ा बजट स्वास्थ्य पर खर्चा होता है. पर पता नहीं यह सिर्फ कागजों पर दिखता है या फिर जमीन पर भी इसे उतारा जाता है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

Etv Bharat
कुर्सी पर मरीज (Etv Bharat)
देखें गया के ANMMCH का हाल. (ETV Bharat)

गया : कभी कंधे पर शव, कभी ठेले पर लाश, कभी पिता के हाथ में तड़पते बच्चे, ऐसी न जानें कितनी तस्वीर बिहार से उभरकर सामने आती है. हमारे राजनेता बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, पर जब ऐसी तस्वीर आती है तो कहते हैं, मामले पर संज्ञान लिया जाएगा. पर सोचिए इस 2024 में भी अगर बिहार के बड़े अस्पतालों में स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं हो, वहां आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. शर्मनाक शब्द भी छोटा पड़ जाता है.

कुर्सी को ही बना दिया स्ट्रेचर : गया में स्थित मगध के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में इन दिनों मरीजों की दुर्दशा देखने को मिल रही है. यहां मरीज को स्ट्रेचर से नहीं, बल्कि कुर्सी के सहारे इलाज के लिए वार्ड में ले जाया जाता है. कहते हैं कैमरा का लेंस कभी झूठ नहीं बोलता, उसी कैमरे में ऐसी तस्वीर कैद हुई. मरीज को स्ट्रेचर की बजाय कुर्सी पर लिटाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले जाया जा रहा है.

'स्ट्रेचर नहीं है, कुर्सी में धक्का मार' : वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मरीज को एंबुलेंस से लाया जाता है. एंबुलेंस से लाए मरीज को वार्ड में ले जाने के लिए स्ट्रेचर की मांग की जाती है, लेकिन स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया जाता. इसके बीच वहां पर जो लोग मौजूद होते हैं, वे बैठने वाली कुर्सी को ही स्ट्रेचर बना देते हैं और उस पर मरीज को लिटाकर धक्का देते हुए इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाते हैं.

''यह एक बड़ी लापरवाही है. एक तरफ सरकार सुशासन का दावा करती है, तो दूसरी ओर मरीज के लिए स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराती है. मरीजों को कुर्सी पर सुलाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले जाया जा रहा है. उनका इलाज कैसे होता होगा, यह समझा जा सकता है. वरीय पदाधिकारी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण करना चाहिए और इस तरह की स्थिति भविष्य में ना हो, इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.''- विनय यादव, राजद विधायक, गुरुआ

अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, गया के इस मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिहार के 5 जिलों गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा के अलावे पड़ोसी राज्य झारखंड से भी मरीज लाए जाते हैं. ऐसे में इस बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं. वहीं इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

अस्पताल प्रशासन पर उठते सवाल : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं. आखिर मरीजों को स्ट्रेचर क्यों नहीं मुहैया कराया जा रहा है. क्या अस्पताल की हालत ऐसी हो गई है कि यहां स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है. अगर ऐसा है तो वाकई में काफी चिता का विषय है.

ये भी पढ़ें :-

ये है नालंदा का हाल, मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस.. खाट पर पहुंचाया गया अस्पताल

ये है बिहार की 'जुगाड़ वाली एंबुलेंस', अस्पताल ने मुंह मोड़ा तो चुनना पड़ा ये रास्ता

ICU में सिस्टम! एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर शव ले गए परिजन

देखें गया के ANMMCH का हाल. (ETV Bharat)

गया : कभी कंधे पर शव, कभी ठेले पर लाश, कभी पिता के हाथ में तड़पते बच्चे, ऐसी न जानें कितनी तस्वीर बिहार से उभरकर सामने आती है. हमारे राजनेता बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, पर जब ऐसी तस्वीर आती है तो कहते हैं, मामले पर संज्ञान लिया जाएगा. पर सोचिए इस 2024 में भी अगर बिहार के बड़े अस्पतालों में स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं हो, वहां आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. शर्मनाक शब्द भी छोटा पड़ जाता है.

कुर्सी को ही बना दिया स्ट्रेचर : गया में स्थित मगध के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में इन दिनों मरीजों की दुर्दशा देखने को मिल रही है. यहां मरीज को स्ट्रेचर से नहीं, बल्कि कुर्सी के सहारे इलाज के लिए वार्ड में ले जाया जाता है. कहते हैं कैमरा का लेंस कभी झूठ नहीं बोलता, उसी कैमरे में ऐसी तस्वीर कैद हुई. मरीज को स्ट्रेचर की बजाय कुर्सी पर लिटाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले जाया जा रहा है.

'स्ट्रेचर नहीं है, कुर्सी में धक्का मार' : वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मरीज को एंबुलेंस से लाया जाता है. एंबुलेंस से लाए मरीज को वार्ड में ले जाने के लिए स्ट्रेचर की मांग की जाती है, लेकिन स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया जाता. इसके बीच वहां पर जो लोग मौजूद होते हैं, वे बैठने वाली कुर्सी को ही स्ट्रेचर बना देते हैं और उस पर मरीज को लिटाकर धक्का देते हुए इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाते हैं.

''यह एक बड़ी लापरवाही है. एक तरफ सरकार सुशासन का दावा करती है, तो दूसरी ओर मरीज के लिए स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराती है. मरीजों को कुर्सी पर सुलाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले जाया जा रहा है. उनका इलाज कैसे होता होगा, यह समझा जा सकता है. वरीय पदाधिकारी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण करना चाहिए और इस तरह की स्थिति भविष्य में ना हो, इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.''- विनय यादव, राजद विधायक, गुरुआ

अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, गया के इस मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिहार के 5 जिलों गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा के अलावे पड़ोसी राज्य झारखंड से भी मरीज लाए जाते हैं. ऐसे में इस बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं. वहीं इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.

अस्पताल प्रशासन पर उठते सवाल : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं. आखिर मरीजों को स्ट्रेचर क्यों नहीं मुहैया कराया जा रहा है. क्या अस्पताल की हालत ऐसी हो गई है कि यहां स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है. अगर ऐसा है तो वाकई में काफी चिता का विषय है.

ये भी पढ़ें :-

ये है नालंदा का हाल, मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस.. खाट पर पहुंचाया गया अस्पताल

ये है बिहार की 'जुगाड़ वाली एंबुलेंस', अस्पताल ने मुंह मोड़ा तो चुनना पड़ा ये रास्ता

ICU में सिस्टम! एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर शव ले गए परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.