ETV Bharat / state

पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान - Pathalgaon got municipality status - PATHALGAON GOT MUNICIPALITY STATUS

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने पत्थलगांव वासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम साय ने पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा देने का ऐलान किया है. इस फैसले से पत्थलगांव सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Pathalgaon got municipality status
पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 5:16 PM IST

जशपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस फैसले से पत्थलगांव के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी. इससे न केवल शहर की आधारभूत संरचनाओं में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र वासियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा. इस फैसले के बाद सीएम साय ने स्थानीय प्रशासन और जनता को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए मिलकर कार्य करने की सलाह दी है.

आपत्ति और सुझाव के लिए मांगे गए दस्तावेज : विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 के तहत अधिसूचना जारी की है. इसके तहत क्रमांक एफ 1-110/2024/18 में पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा है. अधिसूचना के अनुसार पत्थलगांव नगर पंचायत की वर्तमान सीमाएं ही प्रस्तावित नगर पालिका की सीमाएं होंगी. इसके अलावा अधिसूचना जारी होने की तिथि से 21 दिनों के भीतर स्थानीय निवासी, प्राधिकारी या अन्य संबंधित पक्ष अपने आपत्ति या सुझाव कलेक्टर-जशपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं.

"यह निर्णय न केवल पत्थलगांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

लोगों को सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीदें : पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने का यह निर्णय बेहद अहम है. नगर पालिका बनने से पत्थलगांव में अनेक सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीदें हैं. क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, और स्वच्छता के स्तर में सुधार आएगा. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे.

ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना तो छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाली लाश - Korba Murder Case
सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment
बीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति - B ED Admission

जशपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस फैसले से पत्थलगांव के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी. इससे न केवल शहर की आधारभूत संरचनाओं में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र वासियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा. इस फैसले के बाद सीएम साय ने स्थानीय प्रशासन और जनता को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए मिलकर कार्य करने की सलाह दी है.

आपत्ति और सुझाव के लिए मांगे गए दस्तावेज : विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 के तहत अधिसूचना जारी की है. इसके तहत क्रमांक एफ 1-110/2024/18 में पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा है. अधिसूचना के अनुसार पत्थलगांव नगर पंचायत की वर्तमान सीमाएं ही प्रस्तावित नगर पालिका की सीमाएं होंगी. इसके अलावा अधिसूचना जारी होने की तिथि से 21 दिनों के भीतर स्थानीय निवासी, प्राधिकारी या अन्य संबंधित पक्ष अपने आपत्ति या सुझाव कलेक्टर-जशपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं.

"यह निर्णय न केवल पत्थलगांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

लोगों को सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीदें : पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने का यह निर्णय बेहद अहम है. नगर पालिका बनने से पत्थलगांव में अनेक सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीदें हैं. क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, और स्वच्छता के स्तर में सुधार आएगा. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे.

ब्लूटूथ इयरफोन देने से किया मना तो छोटे ने बड़े भाई को मारकर दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाली लाश - Korba Murder Case
सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment
बीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, जानिए कब तक कर सकेंगे दावा आपत्ति - B ED Admission
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.