ETV Bharat / state

पहेली से कम नहीं ये मुजस्समा, लोग पूछ रहे 'यात्री शेड' में किधर से जाएं? - PASSENGER SHED

बिहार अपने अनोखे कारनामों के लिए सुर्खियाों में रहता है. ग्रामीण विभाग रोहतास में यात्री शेड का निर्माण पांच फिट गड्ढे में कर दिया है.

रोहतास में यात्री शेड
रोहतास में यात्री शेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 4:52 PM IST

रोहतास: बिहार में भ्रष्टाचार की नई तस्वीर देखिए. बीते अगस्त को अररिया में पुल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. जहां ग्रामीण कार्य विभाग ने नदी की जगह खेत के बीचों बीच एक पुल बना दिया था. जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं पूरे देश में हुई थी. अब बिहार के रोहतास में एक यात्री शेड सुर्खियां बटोर रही हैं. यह शेड सड़क के किनारे नहीं बल्कि सड़क से 5 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे के बीचों बीच बना हुआ है. जहां यात्रियों का पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

पांच फीट गड्डे में यात्री शेड: यह शेड रोहतास जिले के करगहर क्षेत्र के फकिला गांव के पास बनाया गया है. जिसका निर्माण करगहर दक्षिणी की जिला पार्षद पूनम देवी ने फकली मोड़ के पास इस यात्री शेड का निर्माण कराया है, लेकिन यह शेड सड़क किनारे न बनकर नहर से खेतों तक जाने वाले रास्ते के बीच बना दिया गया है. जहां यात्री यहां आसानी से पहुंच भी नहीं सकते हैं. इस शेड के चारों ओर नहर का पानी बहता रहता है. यहां पहुंचने के लिए एक पुल बनवाना पड़ेगा.

रोहतास में यात्री शेड (ETV Bharat)

रोहतास में चर्चा बना यात्री शेड: बताया जाता है कि इसे लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, लेकिन इसके उपयोग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नहर का पानी इसके सामने से गुजरता है और यह सड़क से काफी नीचे स्थित है. आमतौर पर यात्री शेड का निर्माण सड़क किनारे होता है ताकि यात्रियों को आसानी से आराम करने का स्थान मिल सके, लेकिन यहां यात्रियों का पहुंचना नामुमकिन है. ऐसे में यह यात्री शेड लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है.

"भवन का निर्माण करना इंजीनियर का काम है. हमारा काम सिर्फ जगह का अनुमोदन करना है. भवन कहां बना है व किस जगह बना है सारी जवाबदेही डीडीसी और इंजीनियर की बनती है."-पूनम देवी, जिला पार्षद

रोहतास में यात्री शेड
रोहतास में यात्री शेड (ETV Bharat)

शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया होना जरूरी: यह योजना 2022 में स्वीकृत हुई थी और इसे 2023 में पूरी होनी चाहिए थी. हाल ही में इसे रंग-रोगन कर तैयार किया गया है, लेकिन यात्री शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया का निर्माण होना जरूरी है. तभी यात्री वहां तक पहुंच सकते हैं. इसे लेकर सवाल उठता है कि क्या अभियंत्रण विभाग इस लापरवाही के प्रति कोई कदम उठाएगा.

"लगभग 5 लाख के राशि से निर्मित यह यात्री शेड तक पहुंचना भी मुश्किल है. यह सड़क से 5 फीट नीचे गड्ढे में बना है. ऐसे में सवाल उठता है कि विभागीय अभियंता आखिर क्या सोचकर इस तरह के भवन निर्माण में सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं." -अंकित कुमार, ग्रामीण

जांच के बाद होगी कार्रवाई: वहीं पूरे मामले पर रोहतास डीडीसी विजय कुमार पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है. जिला अभियंता से इसकी जांच कराई जा रही है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में ठेले पर ले जाना पड़ा शव, पोस्टमार्टम के बाद नहीं मिली एंबुलेंस - Nalanda sadar hospital

यूट्यूब पर देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, पटना ले जाने के दौरान गई किशोर की जान - Patient Died In Saran

समस्तीपुर में कोबरा को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, बोला- 'डॉक्टर साहब इसी ने काटा है' - YOUNG MAN WITH COBRA TO HOSPITAL

रोहतास: बिहार में भ्रष्टाचार की नई तस्वीर देखिए. बीते अगस्त को अररिया में पुल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. जहां ग्रामीण कार्य विभाग ने नदी की जगह खेत के बीचों बीच एक पुल बना दिया था. जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं पूरे देश में हुई थी. अब बिहार के रोहतास में एक यात्री शेड सुर्खियां बटोर रही हैं. यह शेड सड़क के किनारे नहीं बल्कि सड़क से 5 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे के बीचों बीच बना हुआ है. जहां यात्रियों का पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.

पांच फीट गड्डे में यात्री शेड: यह शेड रोहतास जिले के करगहर क्षेत्र के फकिला गांव के पास बनाया गया है. जिसका निर्माण करगहर दक्षिणी की जिला पार्षद पूनम देवी ने फकली मोड़ के पास इस यात्री शेड का निर्माण कराया है, लेकिन यह शेड सड़क किनारे न बनकर नहर से खेतों तक जाने वाले रास्ते के बीच बना दिया गया है. जहां यात्री यहां आसानी से पहुंच भी नहीं सकते हैं. इस शेड के चारों ओर नहर का पानी बहता रहता है. यहां पहुंचने के लिए एक पुल बनवाना पड़ेगा.

रोहतास में यात्री शेड (ETV Bharat)

रोहतास में चर्चा बना यात्री शेड: बताया जाता है कि इसे लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, लेकिन इसके उपयोग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नहर का पानी इसके सामने से गुजरता है और यह सड़क से काफी नीचे स्थित है. आमतौर पर यात्री शेड का निर्माण सड़क किनारे होता है ताकि यात्रियों को आसानी से आराम करने का स्थान मिल सके, लेकिन यहां यात्रियों का पहुंचना नामुमकिन है. ऐसे में यह यात्री शेड लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है.

"भवन का निर्माण करना इंजीनियर का काम है. हमारा काम सिर्फ जगह का अनुमोदन करना है. भवन कहां बना है व किस जगह बना है सारी जवाबदेही डीडीसी और इंजीनियर की बनती है."-पूनम देवी, जिला पार्षद

रोहतास में यात्री शेड
रोहतास में यात्री शेड (ETV Bharat)

शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया होना जरूरी: यह योजना 2022 में स्वीकृत हुई थी और इसे 2023 में पूरी होनी चाहिए थी. हाल ही में इसे रंग-रोगन कर तैयार किया गया है, लेकिन यात्री शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया का निर्माण होना जरूरी है. तभी यात्री वहां तक पहुंच सकते हैं. इसे लेकर सवाल उठता है कि क्या अभियंत्रण विभाग इस लापरवाही के प्रति कोई कदम उठाएगा.

"लगभग 5 लाख के राशि से निर्मित यह यात्री शेड तक पहुंचना भी मुश्किल है. यह सड़क से 5 फीट नीचे गड्ढे में बना है. ऐसे में सवाल उठता है कि विभागीय अभियंता आखिर क्या सोचकर इस तरह के भवन निर्माण में सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं." -अंकित कुमार, ग्रामीण

जांच के बाद होगी कार्रवाई: वहीं पूरे मामले पर रोहतास डीडीसी विजय कुमार पांडे ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है. जिला अभियंता से इसकी जांच कराई जा रही है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में ठेले पर ले जाना पड़ा शव, पोस्टमार्टम के बाद नहीं मिली एंबुलेंस - Nalanda sadar hospital

यूट्यूब पर देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, पटना ले जाने के दौरान गई किशोर की जान - Patient Died In Saran

समस्तीपुर में कोबरा को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, बोला- 'डॉक्टर साहब इसी ने काटा है' - YOUNG MAN WITH COBRA TO HOSPITAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.