दौसा. जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई, ये अहावत गुरुवार शाम को दौसा रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई. दरअसल, दौसा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम 5 बजे एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने युवक को ट्रेन के नीचे से हाथ पकड़कर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई. इस दौरान घटना की सूचना के बाद ट्रेन के गार्ड ने प्रेसर डाउन कर ट्रेन को रोक लिया. वहीं गुरुवार शाम को हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटनाक्रम गुरुवार शाम 5 बजे का है। आरपीएफ चौकी इंचार्ज उम्मेद सिंह अवाना ने बताया कि जितेंद्र नामक युवक रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15013 में सवार होकर जयपुर से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान दौसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन के रुकने के दौरान युवक पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर उतरा। तभी ट्रेन रवाना हो गई। ऐसे में युवक दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने लगा। लेकिन पैर फिसलने के कारण युवक ट्रेन से गिर गया।
पढ़ें: भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान
आरपीएफ जवान ने बचाई जान: चलती ट्रेन से गिरने पर युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया. ऐसे में युवक ने अपने बचने की उम्मीद छोड़ दी. इस दौरान युवक के पैरों से जूते खुलकर ट्रेन के नीचे चले गए. युवक भी ट्रेन के नीचे जाने ही वाला था, लेकिन कुछ दूरी पर खड़े आरपीएफ का जवान सोहन लाल दौड़ता हुआ युवक के पास आया, और ट्रेन के नीचे जाते हुए युवक को बाहर खींचकर उसकी जान बचा ली.
प्रेशर डाउन कर ट्रेन को रोका : इस दौरान घटना के जानकारी मिलने के बाद ट्रेन में मौजूद गार्ड ने प्रेशर डाउन कर ट्रेन को दौसा स्टेशन पर ही रोक दिया. ऐसे में युवक को उसी ट्रेन में बिठाकर ट्रेन को रवाना किया गया.