करनाल: पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई है, जिसमें पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, ताकि पशुपालन को बढ़ावा दिया जा सके और किसान अच्छी आमदनी कमा सके. इस योजना के तहत भेड़, बकरी, गाय, भैंस, शुअर और मुर्गी पालन के लिए अलग-अलग श्रेणियां में ऋण दिया जाता है. पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना को विशेष तौर पर छोटे पशुपालकों के लिए बनाया गया है.
क्या है पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना
जिला उपयुक्त प्रशांत पवार ने कहा कि पशुपालक किसान क्रेडिट योजना के तहत छोटे पशुपालकों को लाभ दिया जाता है. ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. इस योजना के तहत किस का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है, इसमें पशु के रखरखाव और उस पर होने वाले खर्च के लिए ऋण दिया जाता है. कोई भी पशुपालक इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वो 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना किसी गारंटी या जमीन गिरवी रखे ही ले सकता है. अगर कोई पशुपालक इस राशि से ज्यादा का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उसको सिक्योरिटी के तौर पर कोई जमानत या जमीन देना अनिवार्य किया गया है.
ऋण पर कितना करना होगा भुगतान
उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा लेता है तो उसको 7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से अधिकतम 3 लाख तक ऋण दिया जाएगा. वही 1 साल की समय अवधि के दौरान लिया गया पैसा जमा करवाना होता है. अगर वह ऐसा करता है तो उससे 4 प्रतिशत सालाना ब्याज लिया जाएगा. वहीं 1 साल से पहले भुगतान करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देनी पड़ती है.
1 साल बाद 12 प्रतिशत ब्याज
पशुपालक क्रेडिट कार्ड से लिया गया ऋण 1 साल तक वापस करना अनिवार्य होता है. लेकिन अगर पशुपालक 1 साल बाद ऋण चुकाता है तो उसे 12 प्रतिश की दर से ब्याज देनी पड़ेगी. किसान इस कार्ड को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक के एटीएम की तरह किसान क्रेडिट कार्ड को प्रयोग कर सकते हैं. कार्ड की जितनी लिमिट होती है पशुपालक उतने पैसे का इस्तेमाल कर सकता है.
कैसे और कहां करें आवेदन
पशुपालक क्रेडिट कार्ड के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक में जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए पशुपालक को कई प्रकार के दस्तावेज, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पशु का बीमा, पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट और बैंक खाता देना होता है. इसका आवेदन नजदीकी बैंक में कहीं भी जाकर जमा कराया जा सकता है.