ETV Bharat / state

मोतिहारी में पैंथर सिपाही ने थानाध्यक्ष पर तानी सरकारी पिस्टल, थाना परिसर में दनादन की फायरिंग, घंटों चला दहशत का खेल - Firing in Motihari

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 10:03 PM IST

मोतिहारी के पीपरा कोठी थाना में तैनात पैंथर सिपाही ने अपने सरकारी पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई. किसी विवाद पर थानाध्यक्ष के ऊपर भी पिस्तौल तान दी. उनसे कई राउंड फायरिंग की. सिरफिरे सापाही की सनक से थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. कोई भी अफसर या सहकर्मी उसे काबू में कर पाने असमर्थ था, लेकिन..

Etv Bharat
पीपरा कोठी थाना में सिरफिरे सिपाही का तांडव (Etv Bharat)

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा कोठी थाना में पोस्टेड एक पैंथर सिपाही ने अपने सरकारी पिस्तौल से थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद पैंथर सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्तौल के साथ खुद को एक रूम में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी थाना पर पहुंचे. हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति देख कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं था.

सिपाही ने थानाध्यक्ष पर तानी पिस्तौल : सदर डीएसपी-टू जितेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी पीपराकोठी थाना पहुंचे और बंद रूम को खोलने के लिए सिरफिरे सिपाही को मनाने में जुटे रहे. बाद में कमरे में खुद को बंद करके रखे पैंथर सिपाही अपनी पिस्तौल और कारतूस को छोड़कर फरार हो गया. पैंथर सिपाही की पहचान आशीष तिवारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात पैंथर मोबाइल का सिपाही आशीष तिवारी पीपराकोठी थाना में पैंथर मोबाइल टीम में था.

फायरिंग से थाने में फैलाई दहशत : आशीष का किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने पास रखे सरकारी पिस्तौल को थानाध्यक्ष पर तान दिया. उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने फायर कर दिया, लेकिन पिस्तौल में गोली लोड नहीं था. उसने गोली लोड करी और फायर करना शुरु कर दिया. उसने दो राउंड फायरिंग की, उसके बाद थाना में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

जान बचाकर भागते फिरे लोग : इसके बाद वह एनएच पर आया और पिस्तौल लहराते हुए दहशत फैलाया. फिर पुलिस दबिश के कारण उसने खुद को पिस्तौल और कारतूस समेत एक कमरे में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर टू जितेश कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी पीपराकोठी थाना पहुंचे. शुरू में कोई उसके कमरे के पास जाने में झिझक रहा था. बाद में अधिकारियों के अलावा उसके साथी सिपाहियों ने उसको समझा-बुझाकर कर पिस्तौल सौंप आत्मसर्पण को कहा. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.

घंटों चला दहशत का खेल : फिर दोपहर बाद सिपाही आशीष तिवारी अपना पिस्तौल और 39 गोली कमरा में छोड़कर फरार हो गया. डीएसपी सदर टू जीतेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने किसी विवाद को लेकर सर्विस पिस्तौल का भय दिखाकर फायरिंग किया. उसके बाद एनएच पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी पिस्तौल का भय दिखाया. राहगीरों को तंग भी किया, जिस कारण दहशत फैल गई. उसके बाद उसने अपने आपको एक कमरा में बंद कर लिया. बाद में वह पिस्तौल और कारतूस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर उसको निलंबित कर दिया गया है,

''सिपाही द्वारा थाने में फायरिंग किया गया था. सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.''- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, मोतिहारी

ये भी पढ़ें-

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा कोठी थाना में पोस्टेड एक पैंथर सिपाही ने अपने सरकारी पिस्तौल से थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद पैंथर सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्तौल के साथ खुद को एक रूम में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी थाना पर पहुंचे. हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति देख कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं था.

सिपाही ने थानाध्यक्ष पर तानी पिस्तौल : सदर डीएसपी-टू जितेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी पीपराकोठी थाना पहुंचे और बंद रूम को खोलने के लिए सिरफिरे सिपाही को मनाने में जुटे रहे. बाद में कमरे में खुद को बंद करके रखे पैंथर सिपाही अपनी पिस्तौल और कारतूस को छोड़कर फरार हो गया. पैंथर सिपाही की पहचान आशीष तिवारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात पैंथर मोबाइल का सिपाही आशीष तिवारी पीपराकोठी थाना में पैंथर मोबाइल टीम में था.

फायरिंग से थाने में फैलाई दहशत : आशीष का किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने पास रखे सरकारी पिस्तौल को थानाध्यक्ष पर तान दिया. उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने फायर कर दिया, लेकिन पिस्तौल में गोली लोड नहीं था. उसने गोली लोड करी और फायर करना शुरु कर दिया. उसने दो राउंड फायरिंग की, उसके बाद थाना में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

जान बचाकर भागते फिरे लोग : इसके बाद वह एनएच पर आया और पिस्तौल लहराते हुए दहशत फैलाया. फिर पुलिस दबिश के कारण उसने खुद को पिस्तौल और कारतूस समेत एक कमरे में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर टू जितेश कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी पीपराकोठी थाना पहुंचे. शुरू में कोई उसके कमरे के पास जाने में झिझक रहा था. बाद में अधिकारियों के अलावा उसके साथी सिपाहियों ने उसको समझा-बुझाकर कर पिस्तौल सौंप आत्मसर्पण को कहा. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.

घंटों चला दहशत का खेल : फिर दोपहर बाद सिपाही आशीष तिवारी अपना पिस्तौल और 39 गोली कमरा में छोड़कर फरार हो गया. डीएसपी सदर टू जीतेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने किसी विवाद को लेकर सर्विस पिस्तौल का भय दिखाकर फायरिंग किया. उसके बाद एनएच पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी पिस्तौल का भय दिखाया. राहगीरों को तंग भी किया, जिस कारण दहशत फैल गई. उसके बाद उसने अपने आपको एक कमरा में बंद कर लिया. बाद में वह पिस्तौल और कारतूस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर उसको निलंबित कर दिया गया है,

''सिपाही द्वारा थाने में फायरिंग किया गया था. सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.''- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, मोतिहारी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.