अलवर: शहर के जयपुर रोड स्थित जयंती फार्म हाउस के पीछे स्थित तोलानी रेजिडेंसी के पास कई दिनों से पैंथर का आतंक है. स्थानीय निवासियों के अनुसार 4 से 5 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट इस क्षेत्र में रहा है. पैंथर का मूवमेंट घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें स्थानीय लोगों के घर के मैन गेट के आगे तक पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. इसकी सूचना कई बार वन विभाग व प्रशासन को दी गई, लेकिन किसी तरह का कोई कम नहीं उठाया गया.
जयपुर रोड स्तिथ तोलानी रेजिडेंसी की स्थानीय निवासी प्रेम कुमारी राठौर ने बताया कि कॉलोनी में 4-5 दिनों से पैंथर का आतंक है. पैंथर की जानकारी मिलने से लोगो में डर का माहौल है. सोमवार रात करीब 12:35 पर पैंथर जंगल से होता हुआ घर के मैन गेट के बाहर तक आता दिखाई दिया. जहां उसने डॉग का शिकार किया. वहीं महिला के पीछे पैंथर ने दौड़ लगाई. घर के पालतू डॉग की आवाज सुनकर परिवार के लोग खड़े हुए. इसके बाद सीसीटीवी की फुटेज चैक करने पर पैंथर का पता लगा. इससे पहले भी पैंथर इस क्षेत्र में तीन से चार बार आ चुका है.
प्रेम कुमारी राठौड़ ने कहा कि इस घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, अलवर एसपी व वन विभाग अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन अभी तक इसके बारे में किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. इसी संबंध में महिला मंगलवार को मिनी सचिवालय जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता से मिलने पहुंची, लेकिन फील्ड में होने के चलते जिला कलेक्टर नहीं मिल पाए. वहीं वन विभाग के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को भाखेड़ा के जंगलों में भेजा गया. पैंथर की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. जल्दी ही पैंथर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाएगा.
पढ़ें: आबादी के निकट पैंथर की मूवमेंट, कार चालक ने मोबाइल में कैद किया नज़ारा
क्या प्रशासन को हादसे का इंतजार: महिला प्रेम कुमारी राठौर ने कहा कि वन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है विभाग हादसे के इंतजार में बैठा हो. पैंथर के डर के चलते लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. बच्चे भी खेलने के लिए अब घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.