ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में जल संकट से तड़प उठा रैपुरा, लंबी लाइन में लगने के बावजूद नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी - PANNA WATER CRISIS - PANNA WATER CRISIS

पन्ना के रैपुरा में लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं. भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत से की, लेकिन इसका कोई समाधान सामने नहीं आया है. वहीं लोगों के पास पेयजल के लिए कोई अल्टरनेट सुविधा भी नहीं है.

PEOPLE TROUBLED BY WATER SHORTAGE
भीषण गर्मी में जलसंकट से परेशान ग्रामिण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 10:52 PM IST

पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा तहसील क्षेत्र में लोगों को पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पानी की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हो गए हैं. बताया जाता है कि रैपुरा क्षेत्र से हर घर नल जल योजना के तहत व्यारमा नदी से घर-घर नल लगाना है, लेकिन अभी यह लोगों के घर तक नहीं पहुंचा है. स्थानीय विधायक ने बताया कि पेयजल आपूर्ति का काम चल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पानी की समस्या का हल निकाला जाएगा.

पन्ना जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

पन्ना जिले में लगातार जल का स्तर गिर रहा है और लोगों को पानी की समस्या हो रही है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने पन्ना जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर है. क्षेत्र में जहां भी थोड़ा-बहुत पानी मिल जाता है. वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लंबी लाइन में लगकर पानी के लिए कड़ी धूप में लोगों को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें:

पानी की तलाश में करा डाला कई बोर, 8वीं बार में फूटा फौव्वारा, वीडियो हुआ वायरल

पेट्रोल पंप पर वाटर स्प्रे, सिग्नल पर आर्टिफिशियल शेड, गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किए उपाय

लोगों ने ग्राम पंचायत से की शिकायत

क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर रैपुरा के महिलाओं ने ग्राम पंचायत से मिलकर शिकायत की, लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है. वहीं किसी भी प्रकार की अल्टरनेट व्यवस्था भी नहीं की गई है. स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पाइप लाइन का काम चल रहा है. उन्होंने जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन पाइपलाइन कब तक पूरा किया जाएगा ये किसी को पता नहीं है. फिलहाल लोगों के पास पेयजल की समस्या बनी हुई है.

पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा तहसील क्षेत्र में लोगों को पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पानी की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हो गए हैं. बताया जाता है कि रैपुरा क्षेत्र से हर घर नल जल योजना के तहत व्यारमा नदी से घर-घर नल लगाना है, लेकिन अभी यह लोगों के घर तक नहीं पहुंचा है. स्थानीय विधायक ने बताया कि पेयजल आपूर्ति का काम चल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पानी की समस्या का हल निकाला जाएगा.

पन्ना जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

पन्ना जिले में लगातार जल का स्तर गिर रहा है और लोगों को पानी की समस्या हो रही है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने पन्ना जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर है. क्षेत्र में जहां भी थोड़ा-बहुत पानी मिल जाता है. वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लंबी लाइन में लगकर पानी के लिए कड़ी धूप में लोगों को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें:

पानी की तलाश में करा डाला कई बोर, 8वीं बार में फूटा फौव्वारा, वीडियो हुआ वायरल

पेट्रोल पंप पर वाटर स्प्रे, सिग्नल पर आर्टिफिशियल शेड, गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किए उपाय

लोगों ने ग्राम पंचायत से की शिकायत

क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर रैपुरा के महिलाओं ने ग्राम पंचायत से मिलकर शिकायत की, लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है. वहीं किसी भी प्रकार की अल्टरनेट व्यवस्था भी नहीं की गई है. स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पाइप लाइन का काम चल रहा है. उन्होंने जल्द पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन पाइपलाइन कब तक पूरा किया जाएगा ये किसी को पता नहीं है. फिलहाल लोगों के पास पेयजल की समस्या बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.