पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई व 6 लोग घायल हो गए. जिसमें महिला-पुरुष शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि ट्रॉली में ईंट लदी हुई थी, जिसमें क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
सूचना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई. हादसे के बाद डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने धर्मा सोनकर उम्र 36 वर्ष व अंकित खटीक उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. ये दोनों व्यक्ति ग्राम बिलहरी के निवासी हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रतीक्षा सोनकर, मूलचंद सोनकर, इशा सोनकर सहित 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, जानिए पूरी वजह |
ईंटों के ऊपर बैठे थे मजदूर, हादसे के शिकार
हादसे के बारे में बताया गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट लदी हुई थी, जिसमें क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. उसके ऊपर मजदूर बैठे हुए थे. दुर्घटना के बाद पूरी सड़क में ईंट फैल गई व अफरातपरी मच गई. चालक एवं बगल में बैठे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा कराया गया.