पन्ना। जिले के पवई क्षेत्र अंतर्गत हनुमान भाटा मंदिर में पहाड़ी पर हनुमानजी महाराज विराजमान हैं. बजरंग बली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रतिदिन 800 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन 800 सीढ़ियां चढ़कर राम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए आतुर रहते हैं. खास बात ये है कि कई भक्त ऐसे हैं जो रोजान 800 सीढ़ियां चढ़कर हनुमानजी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं पर्वत के शिखर पर
पन्ना जिला हीरा और मंदिरों के साथ ही टाइगर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. शहर के साथ ही जिले अनेक ऐसे मंदिर हैं, जिनकी ख्याति पूरे मध्य प्रदेश और देश में है. पवई क्षेत्र अंतर्गत हनुमान भाटा का मंदिर ऐसा ही एक मंदिर है, जिस पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए प्रतिदिन 800 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन 800 सीढ़ियां चढ़कर राम भक्त हनुमान के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन जाते हैं. प्रतिवर्ष 1 जनवरी को यहां पर विशाल मेले का आयोजन होता है.
ये खबरें भी पढ़ें... मां आशा देवी करती हैं संतान की मनोकामना पूरी, यहां है चमत्कारिक बैर का पेड़ खानदेश की वैष्णो देवी, बुरहानपुर के इच्छादेवी मंदिर की रोचक कहानी |
हनुमानजी का सिद्ध दिव्य अलौकिक स्थान
लोगों की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां पर अपनी मुराद मांगता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, क्योंकि यह सिद्ध दिव्य अलौकिक स्थान है. ये पहाड़ी विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के ऊपर स्थित है. यहां पहुंचे श्रद्धालु सुनील सोनकर और अभिषेक प्रजापति बताते हैं "यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग प्रभु के दर्शन करने 800 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ की ऊपर जाते हैं. सीढ़ियां चढ़ने में काफी मेहनत हो जाती है पर जैसे ही प्रभु के दर्शन होते हैं पूरी थकान दूर हो जाती हैं."