पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की ऐतिहासिक धरोहर महेंद्र भवन को हेरिटेज होटल में तब्दील करने का काम चल रहा है. यहां पहले कलेक्ट्रेट व न्यायालय भवन संचालित होता था, लेकिन नवीन भवन बन जाने से न्यायालय और कलेक्ट्रेट भवन भी शिफ्ट हो गया है. हेरिटेज होटल के लिए अब ऑफिसों का पुराना रिकॉर्ड स्थानांतरित किया जा रहा है.
90 साल की लीज पर दिया गया महेंद्र भवन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने कलेक्ट्रेट भवन से नए भवन में करीब 5 वर्ष पहले कलेक्ट्रेट ऑफिस का स्थानांतरण हो गया था. फिर पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज होटल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा 90 साल की लीज पर दिया गया था. जहां करीब दो साल से इसे होटल में तब्दील करने का कार्य चल रहा है. पुराने कलेक्ट्रेट भवन में जिला आपूर्ति विभाग, हीरा कार्यालय, एसडीएम कोर्ट व अन्य ऑफिस संचालित होते थे. इन्हीं ऑफिस का पुराना रिकॉर्ड पुराने भवन में अभी तक रखा हुआ था. अब अंतिम दौर पर इसी रिकॉर्ड को नए भवन में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पेट की खातिर उजड़ता गांव! पन्ना का एक गांव जहां रोजगार की तलाश में पलायन कर गई आधी आबादी गिद्धों को फिर भायी बुंदेलखंड की आबोहवा, पिछले साल के मुकाबले संख्या में जबरदस्त इजाफा |
निजी संपत्ति होने का किया था दावा
आपको बता दें कि, महेन्द्र भवन पर पन्ना राज परिवार ने अपनी निजी संपत्ति होने का दावा किया था. कहा था कि उन्होंने इसे शासन को उपयोग के लिए किराए पर दिया था, परंतु शासन ने उनका दावा खारिज करते हुए महेन्द्र भवन को हेरिटेज होटल में तब्दील करने का निर्णय लिया गया और अब इस भवन पर हेरिटेज होटल बनाने का कार्य चल रहा है जो कि अंतिम दौर पर है.