ETV Bharat / state

भगवान जुगल किशोर को व्यापारी ने बनाया पार्टनर, मुनाफे में से हर साल करते हैं लाखों दान - Jugal Kishore Businessman Partner - JUGAL KISHORE BUSINESSMAN PARTNER

मित्रों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते आपने देखा सुना होगा लेकिन पन्ना में एक व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने भगवान जुगल किशोर को अपना बिजनेस पार्टनर बना रखा है और हर साल अपने मुनाफे में से वे भगवान को दान करते हैं.

JUGAL KISHORE BUSINESSMAN PARTNER
भगवान श्री जुगल किशोर को बनाया पार्टनर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 1:11 PM IST

पन्ना: आराध्य देव श्री जुगल किशोर मंदिर में राधा अष्टमी पर राधा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक व्यापारी ने उन्हें लगभग 2 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण दान किए. बता दें कि यहां एक दवा व्यापारी ने उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाया है और हर साल मुनाफे के एक हिस्से को वे भगवान जुगल किशोर को दान करते हैं.

मुनाफे में से हर साल व्यापारी करते हैं लाखों दान (ETV Bharat)

सोने के कंगन किए दान

भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर में बुधवार को राधा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राधा रानी और प्रभु को विशेष पोशाक एवं अद्भुत श्रृंगार किया गया. इसी अवसर पर पन्ना के एक दवा व्यापारी श्याम नारायण तिवारी एवं उनकी पत्नी किरण तिवारी ने राधा रानी को जन्मोत्सव के समय 27 ग्राम सोने के कंगन दान किए गए. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 99 हजार रुपए है.

Donate millions every year
बिजनेस में हुए मुनाफे में से हर वर्ष भगवान जुगल किशोर को करते हैं दान (ETV Bharat)

भगवान श्री जुगल किशोर को बनाया पार्टनर

ईटीवी भारत से बातचीत में श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि "उन्होंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बनाया हुआ है. जब उन्होंने व्यापार शुरू किया था तो उतार-चढ़ाव को लेकर काफी दिक्कत रहती थी और उस समय मेरी पत्नी के आग्रह पर मैंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बना लिया. इसके बाद हर साल मुनाफे में से कुछ ना कुछ भगवान के चरणों में दान करते आ रहा हूं."

Panna Drug dealer Shyam Narayan Tiwari
दवा व्यापारी ने भगवान को बनाया बिजनेस में पार्टनर (ETV Bharat)

हर साल करते हैं लाखों का दान

श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि " पूर्व में नगद पैसा दान करता था इसके बाद फिर भगवान को सोने से जेवरात अर्पण करने लगा. सर्वप्रथम भगवान श्री जुगल किशोर को हार चढ़ाया गया था जो 41 ग्राम का था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी. इसके बाद दोबारा फिर राधा रानी को हार चढ़ाया था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत ₹210000 थी. एवं इसके बाद भगवान श्री जुगल किशोर को एक नग कंगन अर्पित किए गए थे जिसकी कीमत 160000 रुपए थी. अब भगवान को राधा अष्टमी के दिन 27 ग्राम सोने के दो कंगन दान किए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 99 हजार रुपए है. उन्होंने आगे बताया कि मैं कुछ दान नहीं कर रहा हूं मेरा जो कुछ है भगवान श्री जुगल किशोर जी का है और वो मेरे नहीं बल्कि मैं उनका पार्टनर हूं."

ये भी पढ़ें:

पन्ना में हीरा व्यापारी भगवान कृष्ण को क्यों बनाते हैं बिजनेस पार्टनर, देना होता है इतना हिस्सा

100 करोड़ के आभूषणों से राधाकृष्ण का जन्माष्टमी श्रृंगार, सिंधिया राजवंश के दौर से जारी परंपरा

हीरे की खदान लगाने वाले भी बनाते हैं पार्टनर

पन्ना के आराध्य देव कहे जाने वाले श्री जुगल किशोर भगवान को कई व्यापारी अपने धंधे में पार्टनर बनाकर रखते हैं. वर्ष भर में एक बार लेखा-जोखा करके मुनाफे का एक हिस्सा भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं. इसी के साथ कुछ लोग हीरे की खदानें लगाते हैं और उसमें भी भगवान को पार्टनर बनाते हैं और जब उन्हें हीरा मिल जाता है तो उसका कुछ प्रतिशत भगवान को दान करते हैं.

पन्ना: आराध्य देव श्री जुगल किशोर मंदिर में राधा अष्टमी पर राधा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक व्यापारी ने उन्हें लगभग 2 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण दान किए. बता दें कि यहां एक दवा व्यापारी ने उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाया है और हर साल मुनाफे के एक हिस्से को वे भगवान जुगल किशोर को दान करते हैं.

मुनाफे में से हर साल व्यापारी करते हैं लाखों दान (ETV Bharat)

सोने के कंगन किए दान

भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर में बुधवार को राधा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राधा रानी और प्रभु को विशेष पोशाक एवं अद्भुत श्रृंगार किया गया. इसी अवसर पर पन्ना के एक दवा व्यापारी श्याम नारायण तिवारी एवं उनकी पत्नी किरण तिवारी ने राधा रानी को जन्मोत्सव के समय 27 ग्राम सोने के कंगन दान किए गए. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 99 हजार रुपए है.

Donate millions every year
बिजनेस में हुए मुनाफे में से हर वर्ष भगवान जुगल किशोर को करते हैं दान (ETV Bharat)

भगवान श्री जुगल किशोर को बनाया पार्टनर

ईटीवी भारत से बातचीत में श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि "उन्होंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बनाया हुआ है. जब उन्होंने व्यापार शुरू किया था तो उतार-चढ़ाव को लेकर काफी दिक्कत रहती थी और उस समय मेरी पत्नी के आग्रह पर मैंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बना लिया. इसके बाद हर साल मुनाफे में से कुछ ना कुछ भगवान के चरणों में दान करते आ रहा हूं."

Panna Drug dealer Shyam Narayan Tiwari
दवा व्यापारी ने भगवान को बनाया बिजनेस में पार्टनर (ETV Bharat)

हर साल करते हैं लाखों का दान

श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि " पूर्व में नगद पैसा दान करता था इसके बाद फिर भगवान को सोने से जेवरात अर्पण करने लगा. सर्वप्रथम भगवान श्री जुगल किशोर को हार चढ़ाया गया था जो 41 ग्राम का था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी. इसके बाद दोबारा फिर राधा रानी को हार चढ़ाया था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत ₹210000 थी. एवं इसके बाद भगवान श्री जुगल किशोर को एक नग कंगन अर्पित किए गए थे जिसकी कीमत 160000 रुपए थी. अब भगवान को राधा अष्टमी के दिन 27 ग्राम सोने के दो कंगन दान किए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 99 हजार रुपए है. उन्होंने आगे बताया कि मैं कुछ दान नहीं कर रहा हूं मेरा जो कुछ है भगवान श्री जुगल किशोर जी का है और वो मेरे नहीं बल्कि मैं उनका पार्टनर हूं."

ये भी पढ़ें:

पन्ना में हीरा व्यापारी भगवान कृष्ण को क्यों बनाते हैं बिजनेस पार्टनर, देना होता है इतना हिस्सा

100 करोड़ के आभूषणों से राधाकृष्ण का जन्माष्टमी श्रृंगार, सिंधिया राजवंश के दौर से जारी परंपरा

हीरे की खदान लगाने वाले भी बनाते हैं पार्टनर

पन्ना के आराध्य देव कहे जाने वाले श्री जुगल किशोर भगवान को कई व्यापारी अपने धंधे में पार्टनर बनाकर रखते हैं. वर्ष भर में एक बार लेखा-जोखा करके मुनाफे का एक हिस्सा भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं. इसी के साथ कुछ लोग हीरे की खदानें लगाते हैं और उसमें भी भगवान को पार्टनर बनाते हैं और जब उन्हें हीरा मिल जाता है तो उसका कुछ प्रतिशत भगवान को दान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.