ETV Bharat / state

250 रु लगाकर पाएं लाखों-करोड़ों के हीरे, पन्ना की हीरा खदानों में हीरा खोजने का मौका, जानें पूरी प्रॉसेस - Panna diamond mines

विश्व में हीरे के लिए विख्यात मध्य प्रदेश का एक छोटा सा जिला पन्ना जहां की रत्नगर्भा धरती उगलती है हीरे. यहां की हीरे की उथली खदानों में कुछ फीट गड्ढा खोदकर ही मजदूरों को हीरे मिल जाते हैं. पन्ना के हीरे की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है इसलिए पन्ना के हीरे की मांग पूरे विश्व में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का कोई भी नागरिक हीरे की खुदाई कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

PANNA COAL MINES
पन्ना की हीरा खदानों में हीरा खोजने का मौका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:01 PM IST

पन्ना : हीरे की उथली खदानें खोदने के लिए राजू आदिवासी के साथ मिलकर तीन लोगों ने शासकीय अनुमति लेते हुए पट्टा बनवाया है. राजू आदिवासी ने बताया कि हीरे की खोज के लिए उथली खदान लगाई है. ईश्वर की कृपा हुई और किस्मत ने साथ दिया तो निश्चित ही हीरा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो सालों हीरा नहीं मिलता और अगर किस्मत अच्छी रही तो दो या तीन दिन में हीरा मिल जाता है. राजू ने बताया कि कृष्णा कल्याणपुर पट्टी से जो भी हीरा मिलेगा, उसे शासकीय हीरा कार्यालय में जमा करवाएंगे और जो पैसा मिलेगा, वो तीनों साथियों में बांट लेंगे.

पन्ना की हीरा खदानों में हीरा खोजने का मौका (Etv Bharat)

हीरे की उथली खदानों से कैसे निकलता है हीरा?

हीरे की खोज कर रहे मजदूर राजू आदिवासी ने बताया, '' पहले हीरे की खोज के लिए हीरा कार्यालय से शासकीय पट्टा बनवाना पड़ता है. इसके बाद हीरा कार्यालय के हवलदार द्वारा जमीन चिन्हित कर दी जाती है. इसके बाद वहां पर गड्ढा खोदने का काम शुरू होता है. कई फीट मिट्टी हटाने के बाद हीरे का चाल मिलता है. इस चाल को दूसरे गड्ढे में डालकर पानी से धोने की प्रक्रिया शुरू की जाती है और उसकी मिट्टी हटाई जाती है. सिर्फ कंकड़-कंकड़ बच जाते हैं और इन्हीं कंकड़ों में हीरे मिलते हैं.

Diamond mine lease process
इस तरह बनता है हीरा खदान का पट्टा (Etv Bharat)

फिर शुरू होता है बिनाई का काम

हीरे के चाल से मिले कंकड़ के ढेर को साफ जगह पर फैला दिया जाता है. फिर कंकड़ों के फैले हुए हिस्सों में एक तरफ से बिनाई का काम चालू किया जाता है. अगर किस्मत चमकी तो इसी कंकड़ के बीच हीरा मिल जाता है. कई बार इस चाल में छोटे-छोटे कई हीरे मिल जाते हैं, तो कभी बड़े. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ भी नहीं मिलता.

Diamond mining process panna
चिन्हित जगह पर खुदाई करता मजदूर (Etv Bharat)

कौन खोद सकता है हीरे की खदान?

पन्ना हीरा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक पन्ना में हीरे की उथली खदान हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खोद सकता है. इसके लिए लगभग 250 रुपए का चालान लगता है और शासकीय दस्तावेजों को पूरा करना होता है. हीरा कार्यालय पन्ना द्वारा हीरे की उथली खदान खोदने के लिए चिन्हित ग्राम में पट्टा बना दिया जाता है और हीरा कार्यालय के हवलदार द्वारा पट्टाधारी व्यक्ति को चिन्हित स्थान बता दिया जाता है. पन्ना में हीरे की खोज के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से अपनी किस्मत आजमाने लोग आते हैं. पिछले वर्ष दिल्ली के नोएडा के लोगों ने हीरे की खोज के लिए यहां खदान लगाई थी, जिनकी किस्मत चमकी और उन्हें बेशकीमती हीरा मिला था.

Read more -

पन्ना में स्व सहायता समूह की महिलाओं का धरना '20 साल सर्विस के बाद हमें बेरेजगार कर रही सरकार'

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरे की नीलामी

जिला प्रशासन व हीरा कार्यालय पन्ना के संयुक्त गठजोड़ से वर्ष में करीब दो बार उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरे की नीलामी की जाती है. नीलामी के बाद हीरा मलिक को उसका पैसा दिया जाता है. बता दें कि पन्ना भारत का एक इकलौता ऐसा जिला है, जहां पर शासकीय हीरा कार्यालय स्थित है जो प्रतिवर्ष हीरे की नीलामी करता है.

Diamond mining process panna
हीरा कार्यालय द्वार चिन्हित जगह (Etv Bharat)

एशिया की सबसे बड़ी हीरा खनन परियोजना

बता दें कि पन्ना में एशिया की सबसे बड़ी एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना चल रही है जो विगत तीन वर्षों से पर्यावरण मंजूरी न मिलने के कारण बंद हो गई थी. पर 3 से 4 माह पहले पर्यावरण मंजूरी मिल जाने के कारण पुन: इसे चालू किया गया है.यह परियोजना पन्ना से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम मझगांव में स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर बड़ी-बड़ी दैत्यकार मशीनों व अत्याधुनिक उपकरणों से हीरा खोजा जाता है. प्रतिवर्ष कई कैरेट हीरा यहां से निकलता है.

पन्ना : हीरे की उथली खदानें खोदने के लिए राजू आदिवासी के साथ मिलकर तीन लोगों ने शासकीय अनुमति लेते हुए पट्टा बनवाया है. राजू आदिवासी ने बताया कि हीरे की खोज के लिए उथली खदान लगाई है. ईश्वर की कृपा हुई और किस्मत ने साथ दिया तो निश्चित ही हीरा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो सालों हीरा नहीं मिलता और अगर किस्मत अच्छी रही तो दो या तीन दिन में हीरा मिल जाता है. राजू ने बताया कि कृष्णा कल्याणपुर पट्टी से जो भी हीरा मिलेगा, उसे शासकीय हीरा कार्यालय में जमा करवाएंगे और जो पैसा मिलेगा, वो तीनों साथियों में बांट लेंगे.

पन्ना की हीरा खदानों में हीरा खोजने का मौका (Etv Bharat)

हीरे की उथली खदानों से कैसे निकलता है हीरा?

हीरे की खोज कर रहे मजदूर राजू आदिवासी ने बताया, '' पहले हीरे की खोज के लिए हीरा कार्यालय से शासकीय पट्टा बनवाना पड़ता है. इसके बाद हीरा कार्यालय के हवलदार द्वारा जमीन चिन्हित कर दी जाती है. इसके बाद वहां पर गड्ढा खोदने का काम शुरू होता है. कई फीट मिट्टी हटाने के बाद हीरे का चाल मिलता है. इस चाल को दूसरे गड्ढे में डालकर पानी से धोने की प्रक्रिया शुरू की जाती है और उसकी मिट्टी हटाई जाती है. सिर्फ कंकड़-कंकड़ बच जाते हैं और इन्हीं कंकड़ों में हीरे मिलते हैं.

Diamond mine lease process
इस तरह बनता है हीरा खदान का पट्टा (Etv Bharat)

फिर शुरू होता है बिनाई का काम

हीरे के चाल से मिले कंकड़ के ढेर को साफ जगह पर फैला दिया जाता है. फिर कंकड़ों के फैले हुए हिस्सों में एक तरफ से बिनाई का काम चालू किया जाता है. अगर किस्मत चमकी तो इसी कंकड़ के बीच हीरा मिल जाता है. कई बार इस चाल में छोटे-छोटे कई हीरे मिल जाते हैं, तो कभी बड़े. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ भी नहीं मिलता.

Diamond mining process panna
चिन्हित जगह पर खुदाई करता मजदूर (Etv Bharat)

कौन खोद सकता है हीरे की खदान?

पन्ना हीरा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक पन्ना में हीरे की उथली खदान हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खोद सकता है. इसके लिए लगभग 250 रुपए का चालान लगता है और शासकीय दस्तावेजों को पूरा करना होता है. हीरा कार्यालय पन्ना द्वारा हीरे की उथली खदान खोदने के लिए चिन्हित ग्राम में पट्टा बना दिया जाता है और हीरा कार्यालय के हवलदार द्वारा पट्टाधारी व्यक्ति को चिन्हित स्थान बता दिया जाता है. पन्ना में हीरे की खोज के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से अपनी किस्मत आजमाने लोग आते हैं. पिछले वर्ष दिल्ली के नोएडा के लोगों ने हीरे की खोज के लिए यहां खदान लगाई थी, जिनकी किस्मत चमकी और उन्हें बेशकीमती हीरा मिला था.

Read more -

पन्ना में स्व सहायता समूह की महिलाओं का धरना '20 साल सर्विस के बाद हमें बेरेजगार कर रही सरकार'

उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरे की नीलामी

जिला प्रशासन व हीरा कार्यालय पन्ना के संयुक्त गठजोड़ से वर्ष में करीब दो बार उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरे की नीलामी की जाती है. नीलामी के बाद हीरा मलिक को उसका पैसा दिया जाता है. बता दें कि पन्ना भारत का एक इकलौता ऐसा जिला है, जहां पर शासकीय हीरा कार्यालय स्थित है जो प्रतिवर्ष हीरे की नीलामी करता है.

Diamond mining process panna
हीरा कार्यालय द्वार चिन्हित जगह (Etv Bharat)

एशिया की सबसे बड़ी हीरा खनन परियोजना

बता दें कि पन्ना में एशिया की सबसे बड़ी एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना चल रही है जो विगत तीन वर्षों से पर्यावरण मंजूरी न मिलने के कारण बंद हो गई थी. पर 3 से 4 माह पहले पर्यावरण मंजूरी मिल जाने के कारण पुन: इसे चालू किया गया है.यह परियोजना पन्ना से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम मझगांव में स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर बड़ी-बड़ी दैत्यकार मशीनों व अत्याधुनिक उपकरणों से हीरा खोजा जाता है. प्रतिवर्ष कई कैरेट हीरा यहां से निकलता है.

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.