पन्ना : विगत 25 वर्षों से पंजाब प्रांत के पंजाबी श्रद्धालु (सुंदर साथ) पांच पद्मावती पुरी धाम पन्ना के श्री प्राणनाथ जी मंदिर आकर श्रीजी (श्री प्राणनाथ भगवान) के चरणों में माथा टेक कर नए वर्ष का शुभारंभ करते हैं. श्रद्धालुओं की यही कामना रहती है कि नया वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो. 30 दिसंबर की शाम नगर में महामति श्री प्राणनाथ जी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली. शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चले.
पंजाब से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में पंजाब से श्रद्धालु पन्ना पहुंचे. पंजाबी श्रद्धालुओं के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए श्रद्धालु भी शोभायात्रा में शामिल हुए. स्थानीय धामी समाज के लोगों के साथ ही नगरवासियों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में निकाली गई, जो मंदिर के मुख्य द्वार कमानी दरवाजे से प्रारंभ होकर श्री प्राणनाथ चौक, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, श्री किशोर जी मंदिर होते हुए वापस प्राणनाथ जी मंदिर पहुंची.
- पन्ना के सारंग धाम मंदिर में स्थापित हैं 12 ज्योतिर्लिंग, श्रीराम भगवान से जुड़ा है इतिहास
- पन्ना में स्थापित है भगवान जगन्नाथ की विसर्जित मूर्ति, पुरी के तर्ज पर निकलती है रथ यात्रा
देश के कोने-कोने से आए प्राणनाथ जी के भक्त
श्री प्राणनाथ जी मंदिर के सचिव राकेश कुमार शर्मा ने बताया "प्रत्येक त्योहारों में देश-विदेश के श्रद्धालु सुंदरसाथ श्री निजानंद संप्रदाय के प्रमुख धाम श्री पांच पद्मावती पुरी पन्ना आते हैं. इसी क्रम में नए साल के स्वागत में भी देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेश से भी श्रद्धालु पन्ना पहुंचे. सभी ने श्रीजी के चरणों में माथा टेका. नया वर्ष मनाने के लिए पंजाब से प्रतिवर्ष सैकड़ों श्रद्धालु बीते 25 वर्षों से लगातार आ रहे हैं."