पन्ना: पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर नदियों को पार कर रहे हैं. इसी दौरान सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम बधौरा में एक बोलेरो गाड़ी नदी के तेज बहाव में बह गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी से बांध कर गाड़ी को बीच नदी में रोके रखा.
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा पंचायत के निरंकार आश्रम के समीप स्थित नदी में रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है. इस दौरान निरंकार आश्रम से धरवारा की ओर जा रही बोलेरो वाहन रपटा पार करने की कोशिश कर रही थी. इस बीच नदी की तेज धारा में ड्राइवर सहित बोलेरो नदी में बह गई. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
रस्सी से बांध गाड़ी को बीच नदी में रोका
बोलेरो वाहन के नदी में डूब जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को नदी से निकालने की कोशिश की. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी का इंतजाम कर वाहन को रस्सी से बांध खींचने का प्रयास किया, लेकिन वे गाड़ी को नदी से बाहर निकालने में असफल रहे. जिसके बाद रस्सी के सहारे गाड़ी को बीच नदी में ही एक जगह रोक लिया.