पन्ना। बाघों की दहाड़ और नायाब हीरों के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले पन्ना जिले में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है. जिसका पर्याय शहर के दो होनहार खिलाड़ी हैं. पन्ना के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक इरफान उल्ला खान और हर्षिता विश्वकर्मा ने अपने कठिन परिश्रम के बल पर आज जिले को गौरवांवित होने का मौका दिया है. इरफान और हर्षिता का चयन भारतीय जु-जित्सु मार्शल आर्ट टीम में हुआ है. यह प्रतियोगिता युनाईटेड अरब अमीरात यूएई के अबूधावी में आयोजित हो रही है.
1 से 9 मई तक यूएई के अबूधावी में आयोजन
यह खेल एशियन गेम्स, एशियन बीच गेम्स, एशियन इण्डोर गेम्स, वल्र्ड गेम्स, वल्र्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, भारतीय खेल प्रधिकारण में शामिल है. जु-जित्सु खेल के प्रति पूर्ण समर्पण और देश के लिए मेडल जीतने की ललक ने इन दोनों खिलाडियों को अपने सपने पूरे करने का अवसर दिया है. जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''1 से 9 मई तक युनाईटेड अरब अमीरात यूएई के अबूधावी में 8 वीं एशियन जु-जित्सु चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित 39 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल पूरी तरह तैयार है. 35 सदस्यीय भारतीय दल में 32 खिलाड़ी एवं 2 कोच 1 टीम मैनेजर प्रतियोगिता के लिए 29 अप्रैल को रवाना होंगे.'' उन्होंने बताया कि भारतीय दल का चयन विभिन्न भार वर्ग में किया जा चुका है.
Also Read: ड्राइवर की बेटी का मलेशिया में कमाल, कराटे में जीता ब्रॉन्ज मेडल, देश का नाम किया रोशन रणजी का 'रण'! एमपी की टीम से चमक रहे ये दो युवा सितारे, अब सेमीफाइनल की बारी |
मध्यप्रदेश के 7 खिलाडियों को मिला स्थान
गौरतलब है कि, इस भारतीय दल में मध्यप्रदेश के 7 खिलाडियों सहित पन्ना के दो खिलाडियों को स्थान मिला है. 69 किलो भार वर्ग में पन्ना के इरफान उल्ला खान एवं 45 किलोग्राम भार महिला वर्ग में पन्ना की हर्षिता विश्वकर्मा देश के लिए मेडल जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी. जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के अध्यक्ष लाॅरेंस एट्स ने पन्ना के खिलाडियों को भारतीय टीम में स्थान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ''यह खिलाड़ियों की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है.'' उन्होंने दोनों खिलाडियों को बधाई दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की.