ETV Bharat / state

पन्ना में गुरबत की जिंदगी जीने वालों का रचाया गया विवाह, एक दूजे के हुए 189 जोड़े - Panna 189 Couples got Married

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 5:02 PM IST

पन्ना के बनौली में सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 189 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़ों के दांपत्य जीवन की मंगल कामना की.

PANNA 189 COUPLES GET MARRIED
189 वर-वधु एक साथ परिणय सूत्र में बंधे (ETV Bharat)

पन्ना। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सोमवार को पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौली के कंकाली माता (कुआंताल) में सामूहिक कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई विधायक प्रहलाद लोधी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार उपस्थित हुए.

पन्ना में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन (ETV Bharat)

189 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत लगभग 189 गरीब, निशक्त कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा ने की. पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, पवई विधायक सहित सभी ने नव विवाहित जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए उनके दांपत्य जीवन की मंगल कामना की और उन्हें उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया. विवाह कार्यक्रम में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत सम्राट जित्तू खरे बादल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से विवाह समारोह में उपस्थित अतिथियों और वर-वधु के परिजनों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे, 414 विवाह और 38 निकाह एक साथ हुआ संपन्न

शादी के बंधन में बंधे 42 जोड़े, बारात के साथ जमकर थिरके विधायक मुकेश टंडन

सरकारी योजनाओं से कराया अवगत

पवई विधायक, जिला सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह, जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, एपीओ वेदनारायण अवस्थी सहित जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.

पन्ना। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सोमवार को पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौली के कंकाली माता (कुआंताल) में सामूहिक कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवई विधायक प्रहलाद लोधी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार उपस्थित हुए.

पन्ना में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन (ETV Bharat)

189 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत लगभग 189 गरीब, निशक्त कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा ने की. पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, पवई विधायक सहित सभी ने नव विवाहित जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए उनके दांपत्य जीवन की मंगल कामना की और उन्हें उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया. विवाह कार्यक्रम में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत सम्राट जित्तू खरे बादल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से विवाह समारोह में उपस्थित अतिथियों और वर-वधु के परिजनों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे, 414 विवाह और 38 निकाह एक साथ हुआ संपन्न

शादी के बंधन में बंधे 42 जोड़े, बारात के साथ जमकर थिरके विधायक मुकेश टंडन

सरकारी योजनाओं से कराया अवगत

पवई विधायक, जिला सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह, जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, एपीओ वेदनारायण अवस्थी सहित जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.