कानपुर : यूपी के कानपुर में लूट की एक हैरान करने की घटना सामने आई है. घर में घुसे लुटेरे ने सबसे पहले पैर छुए फिर बेटे को कैंसर होने की कहानी बताई और इसके बाद चाकू की नोक पर घर से नगदी, जेवर समेत कई अन्य जरूरी चीज लेकर मौके से फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में जुट गई है.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में सहायक महिला प्रवक्ता ने बताया कि घर में घुसते ही लुटेरे ने सबसे पहले पैर छुए, फिर बोला, 'मेरी बेटे को कैंसर है, उसके इलाज के लिए मुझे पैसों की सख्त जरूरत है. उन्होंने बताया कि लुटेरे ने कहा कि, वह कोई पेशेवर लुटेरा नहीं है. यह काम वह खुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में कर रहा है. इसके बाद में चाकू की नोक पर घर से नगदी, जेवर समेत कई अन्य जरूरी चीज लेकर मौके से फरार हो गया. विश्वविद्यालय परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी इस तरह की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस लुटेरे का सुराग नहीं लगा सकी है.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाली कल्पना अग्निहोत्री मूलरूप से सीसामऊ की रहने वाली हैं. शिक्षा विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. कल्पना के पति कन्नौज में जिला शासकीय अधिवक्ता हैं. पीड़िता ने बताया कि, रविवार की सुबह उनका बेटा टहलने के लिए गया हुआ था. घर का दरवाजा खुला हुआ था तभी, एक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया. और फिर उनकी गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने जब शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाश बोला कि उनका बेटा बाहर उसके एक साथी के कब्जे में है. अगर शोर मचाया तो वह उसे मार देंगे. इसी बीच लौटे उनके बेटे से लुटेरे ने कहा कि उसकी मां उसे अंदर बुला रही है और फिर वह घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सहायक प्रवक्ता ने बताया कि, लुटेरा उनके घर से फोन, स्कूटी की चाबी, लैपटॉप, नकदी, अंगूठी समेत करीब 1 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गया है.
इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य कई साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.